मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA) के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पहली पारी में मेहमान टीम 189 रनों पर ऑल आउट हो गई जिसके जवाब में कंगारू टीम ने 575 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और 386 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की। मेजबान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने 100वें टेस्ट मैच में 200 रनों की अहम पारी खेली और एक नया रिकॉर्ड कायम किया। लेकिन अपनी बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने तपती गर्मी और सुपर फ़ास्ट गेंदबाजी का सामना किया, जिसके विषय में उन्होंने अपनी राय रखी है।
फॉक्स क्रिकेट से बातचीत करते हुए डेविड वॉर्नर ने कहा कि, 'यह मेरे टेस्ट करियर में अब तक का सबसे तेज स्पेल रहा है। वह असाधारण गेंदबाजी कर रहे थे। मुझे लगता है कि मैंने उनकी 18 गेंदों का सामना किया। ऐसा नहीं है कि मुझे नहीं पता था कि क्या करना है, लेकिन यह था कि मुझे कैसे डक करना और कैसे खत्म करना है, इस कोशिश में था जोकि, नहीं कर सका। उनकी गति वहाँ बहुत तेज थी। यह सबसे तेज़ गेंदबाजी स्पेल था जिसका मैंने अपने करियर में सामना किया है। इसका श्रेय उन्हें जाता है कि वे इस गर्मी में इस स्पीड से गेंदबाजी करते रहे।'
एनरिक नोर्किया द्वारा फेंकी गई तेज गेंदबाजी डेविड वॉर्नर के अनुसार उनके टेस्ट करियर में खेली गई सबसे तेज गेंदबाजी रही है। एनरिक नोर्किया एक समय पर 150 किमी की स्पीड से डेविड वॉर्नर को गेंदबाजी कर रहे थे। जबकि 155 किमी की स्पीड से एक गेंद डेविड वॉर्नर के हेलमेट पर भी लगी। हालांकि उन्हें ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी लेकिन फिजियो मैदान पर तुरंत उनकी देखभाल करने के लिए आये थे। उन्होंने एनरिक नोर्किया की तेज गति की गेंदों को लेकर बड़ा बयान दिया है और दिग्गज गेंदबाज की स्पीड की तारीफ भी की है।