"इंग्लिश क्रिकेट में टेस्ट बल्लेबाजी का सबसे निचला स्तर" इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Australia v England - 2nd Test: Day 4
Australia v England - 2nd Test: Day 4

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच जारी एशेज टेस्ट सीरीज (Ashes Test Series) में मेजबान टीम ने दूसरे मैच में जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने इंग्लैंड (England) को 275 रनों से मात देकर एडिलेड में खेला गया डे-नाईट मैच अपने नाम किया। इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी इस दौरान काफी निराशाजनक रही। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी की आलोचना करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने कहा है कि यह इंग्लिश क्रिकेट में टेस्ट बल्लेबाजी का सबसे निचला स्तर है।

इंग्लैंड के निराशाजनक प्रदर्शन पर चर्चा करते हुए नासिर हुसैन ने डेली मेल को बताया कि, 'इंग्लैंड टीम ने चार साल पहले ऑस्ट्रेलिया में मिली हार से सबक नहीं सीखा है। उन्होंने आगे कहा कि, 'इस टेस्ट में एडिलेड 2017 के समान ही स्कोरकार्ड था। मैदान के बाहर ड्रेसिंग रूम में भी निर्णय लेने का तरीका इस बार अधिक ख़राब ही रहा है। ब्रिस्बेन में टॉस जीतकर जिमी एंडरसन या स्टुअर्ट ब्रॉड को नहीं चुनना था। फिर एडिलेड में जाकर पांच तेज गेंदबाजों का चयन किया, जिनमें किसी प्रकार का कोई वेरिएशन नहीं था और कोई स्पिनर भी नहीं था।'

नासिर हुसैन ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को लेकर भी बयान दिया और कहा कि, 'टीम की बल्लेबाजी बेहद ही कमजोर नजर आई है। मैं चार साल पहले के बारे में नहीं जानता, लेकिन मैं यह इंग्लिश क्रिकेट में टेस्ट बल्लेबाजी का सबसे निचले स्तर के बारे में नहीं सोच सकता।' आपको बता दें कि चार साल पहले एडिलेड में ही खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच की तरह ही इंग्लैंड को पटखनी दी थी।

2017 एडिलेड टेस्ट में इंग्लैंड 120 रन से हार गया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 442 रन बनाए और शॉन मार्श ने नाबाद 126 रन बनाए। इंग्लैंड को टेस्ट जीतने के लिए 354 रनों का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन इंग्लैंड की टीम सिर्फ 233 रन पर सिमट गई। ऐसा ही इस मैच में भी देखने को मिला जहाँ इंग्लैंड को 275 रनों से बड़ी हार मिली है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now