"जो रूट की जगह बेन स्टोक्स को कप्तानी करनी चाहिए" ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ने दी अहम राय

Australia v England - 2nd Test: Day 4
Australia v England - 2nd Test: Day 4

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच चल एशेज टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम के कप्तान जो रूट (Joe Root) के नेतृत्व पर लगातार सवाल उठ रहें हैं। एशेज टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों में इंग्लैंड टीम को हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन (Brad Haddin) ने जो रूट के मुकाबले बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को टीम का कप्तान बनने में समर्थन दिया है। उनका मानना है कि स्टोक्स एक चतुर कप्तान हैं। हैडिन ने इंग्लैंड के कप्तान के रूप में रूट के भविष्य पर सवाल उठाया है और यह सुझाव देते हुए कहा कि जो रूट की जगह बेन स्टोक्स को कप्तानी करनी चाहिए।

ब्रैड हैडिन ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'इंग्लैंड टीम ने चौथे दिन की सुबह बेहतरीन खेल दिखाया और उस समय जो रूट मैदान से बाहर थे। बेन स्टोक्स ने कमान संभाली हुई थी और वह काफी शांत दिख रहे थे। उनके पास रणनीति थी और गेंदबाजों ने फुल लेंथ गेंदबाजी स्टंप्स पर की। 20 रनों के अन्दर ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवा दिए और मेजबान दबाव में आ गए थे। लेकिन जैसे ही जो रूट वापस मैदान पर आये तो फिर से इंग्लैंड टीम को नुकसान होने लगा। इसलिए मुझे लगता है कि बेन स्टोक्स एक चतुर कप्तान हैं।

कप्तान जो रूट के बयान पर रिकी पोंटिंग ने निकाली थी भड़ास

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व दिग्‍गज कप्‍तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने जो रूट की कप्‍तानी पर सवाल खड़े किए। जो रूट ने अपने गेंदबाजों को दोषी ठहराया कि वह सही लेंथ पर गेंदबाजी करने में सफल नहीं हुए। रूट के बयान पर हैरानी जताते हुए पोंटिंग ने कहा, 'जब मैंने यह बात सुनी तो अपनी कुर्सी से गिरने वाला था। गेंदबाजों में बदलाव करने की जिम्‍मेदारी किसकी है? आप फिर कप्‍तानी ही क्‍यों कर रहे हो? अगर आप अपने गेंदबाजों को प्रोत्‍साहित नहीं कर सकते कि किस लेंथ पर गेंदबाजी करें तो फिर मैदान में कर क्‍या रहे हो?'

Quick Links

App download animated image Get the free App now