AUS vs PAK : ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बाबर आजम की तारीफों के बांधें पुल, हेजलवुड-कमिंस ने बोली बड़ी बात

Australia v Pakistan - 1st Test: Day 4
बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों में केवल 278 रन बनाये है

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK 2023) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से पर्थ के नए स्टेडियम में शुरू होगा। पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) ने इस अहम सीरीज से पहले PM XI के खिलाफ एक अभ्यास मैच में हिस्सा लिया। इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) 40 रनों की अहम पारी खेली लेकिन उनपर नजर अभी से ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के दिग्गज गेंदबाजों की बनी हुई है। बाबर आजम को लेकर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं।

सीरीज शुरू होने से पहले मेजबान टीम के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा कि, 'बाबर आजम के पास ज्यादा कमियां नहीं है। उनके पास तकनीक अच्छी और जिससे वह ग्राउंड के हर कोने में रन बनाते है। दुनिया में वह बेहतरीन बल्लेबाजों में आते हैं और उनका विकेट लेना काफी अच्छा रहेगा।'

कमिंस के बाद जोश हेजलवुड ने कहा कि वह एक सुपर क्लास बल्लेबाज है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाया और अब टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने अपना जलवा बिखेरना शुरू किया है। यदि आप उन्हें आउट करने से चूकते हैं तो वह गेंदबाजों पर दबाव बनाना जानते है।'

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बाबर आजम को लेकर कहा कि, 'उनके पास एक बेहतरीन बल्लेबाजी टेम्परामेंट है और मैदान के चारों तरफ शॉट लगाने की कला भी है। वह लम्बी पारी बनाना जानते है साथ ही आक्रामक क्रिकेट खेलना भी उन्हें आता है। वह एक बेहतरीन बल्लेबाज है और उम्मीद होगी कि उनके बल्ले से रन निकलने न दे।'

अंत में कंगारू टीम के मुख्य स्पिनर नाथन लायन ने कहा कि, 'बाबर आजम एक भरपूर प्रतिभावान बल्लेबाज है। आप हमेशा विश्व के बेहतरीन खिलाड़ियों का सामना करते है और वह उनमें से एक है।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now