AUS vs PAK : 'भाई मुझे आपकी हैट चाहिए', बाबर आजम ने जवाब देते हुए तोड़ा महिला फैन का दिल

Neeraj
England & Pakistan Net Sessions
बाबर आज़म ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 35 रन बनाये

क्रिकेट के फैंस अक्सर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों से ऑटोग्राफ लेने की लिए आतुर रहते हैं। हालाँकि, अब समय के साथ फैंस की डिमांड भी बढ़ती चली जा रही हैं। फैंस वर्तमान समय में खिलाड़ियों से उनकी निजी चीजें भी मांगने से नहीं कतराते हैं। ऐसा ही एक वाकया सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें एक फैन पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) से उनकी हैट मांगती नजर आई, लेकिन उन्होंने तुरंत मना कर दिया।

बता दें कि पाकिस्तान की टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसके पहले मैच में पाक टीम को 360 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। सीरीज का दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जायेगा। इससे पहले टीम विक्टोरिया XI के खिलाफ दो दिवसीय प्रैक्टिस मुकाबला खेलेगी।

गुरुवार को बाबर आज़म का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो बाउंड्री लाइन के पास अपने कुछ फैंस को ऑटोग्राफ देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक महिला फैन बाबर से उनकी हैट मांगती है, लेकिन बाबर कहते हैं, 'मेरे पास भी एक ही है।' इससे उस फैन का दिल टूट जाता है।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि पर्थ टेस्ट में बाबर आज़म का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा था। दोनों पारियों में उन्होंने कुल 35 रन बनाये थे। पाकिस्तानी फैंस अब यही आस लगाए हैं कि बाकी के दोनों मैचों में उनका बल्ला खामोश नहीं रहेगा।

बाबर आज़म के फैंस की लिए इस बीच एक अच्छी खबर भी सामने आई। आईसीसी की मौजूदा वनडे रैंकिंग में वो एक बार फिर से नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने शुभमन गिल को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया है। वर्ल्ड कप 2023 के दौरान वो दूसरे स्थान पर खिसक गए थे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now