गुरुवार को पर्थ में शुरू हुए टेस्ट मुकाबले से पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया (AUS vs PAK) दौरे की शुरुआत हुई। इस मुकाबले में पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जिसे उनके बल्लेबाजों ने सही साबित किया। मैच के पहले दिन स्टंप्स तक कंगारुओं ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) की 164 रनों की शानदार पारी की मदद से पांच विकेट खोकर 346 रन बनाये।
वॉर्नर की इस पारी के बाद उनके खिलाफ विवादित बयान देने वाले पूर्व ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) की भी बोलती बंद हो गई, जो उन्हें पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग XI में भी शामिल करने के खिलाफ थे।
गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान ट्रिपल एम क्रिकेट के एक कमेंटेटर ने कमेंट्री के दौरान जॉनसन की चुटकी ली। उन्होंने कहा,
जोहनो, मैंने अब आपको इस मैच के बारे में टिप्पणी करते हुए नहीं सुना। कुछ चल रहा है क्या? आप प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं?
जॉनसन ने इसके जवाब में कहा,
नहीं, यहाँ पश्चिम में सब ठीक है। सूरज चमक रहा है, दोस्त।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि मिचेल जॉनसन ने पिछले टेस्ट मैचों में वॉर्नर की खराब फॉर्म का हवाला देते हुए कहा था कि हम उस खिलाड़ी को टेस्ट स्क्वॉड में क्यों चुन रहे हैं, जो अपनी फॉर्म पाने के लिए संघर्ष कर रहा है। इसके अलावा जॉनसन ने यह भी कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा स्कैंडल करने वाले खिलाड़ी को हम हीरो जैसी विदाई क्यों दे रहे हैं। उनके इस विवादित बयान की आलोचना भी काफी हुई थी। अब डेविड वॉर्नर ने अपने बल्ले से उनको करारा जवाब दिया है।
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में ये वॉर्नर का 49वां शतक रहा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वो राहुल द्रविड़ (48 शतक) को पछाड़ कर नौवें स्थान पर आ गए हैं।