ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है। यह टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) के लिए काफी अहम रहने वाली है, क्योंकि दिग्गज बल्लेबाज इस सीरीज के बाद टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह देगा। इस श्रृंखला की शुरुआत से पहले मेजबान टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) ने एक कॉलम के जरिये डेविड वॉर्नर की विदाई पर निशाना साधा था, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ता चला गया।
कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने इन दोनों के बीच सुलह करने की भी सलाह दी लेकिन अब डेविड वॉर्नर ने मिचेल जॉनसन को करारा जवाब दिया है। टेस्ट सीरीज से पहले मीडिया से रूबरू होते हुए डेविड वॉर्नर ने कहा कि, 'क्रिकेट समर में जब तक मुख्य हैडलाइन न हो तब तक वह क्रिकेट समर नहीं रहता। हर किसी को अपनी राय देने का अधिकार है, लेकिन हम इन सब चीजों से आगे बढ़ते हुए पहले टेस्ट मैच को देख रहे हैं।'
डेविड वॉर्नर ने अपनी परवरिश और कड़ी मेहनत को लेकर आगे कहा कि, 'मैं जहां बड़ा हुआ हूं, उससे मैं मेल खाता हूं। मेरे माता-पिता के साथ मेरी परवरिश बेहतरीन थी, लेकिन इसने मुझे हर दिन कड़ी मेहनत करना सिखाया। जब आप विश्व मंच पर आते हैं, तो आपको एहसास नहीं होता कि क्या होता है। बहुत सारा मीडिया है और खूब आलोचना होती है लेकिन इसमें बहुत सारी सकारात्मकताएं चीजें भी हैं। और मुझे लगता है कि जो अधिक महत्वपूर्ण है वह यह है कि आप आज क्या देख रहे हैं, लोग यहां क्रिकेट और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का समर्थन करने के लिए आ रहे हैं।'
आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 109 टेस्ट मुकाबले खेले है, जिसमें उन्होंने 8487 रन बनाये है। इस दौरान उनके नाम 25 शतक भी रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ वह अपने आखिरी तीन टेस्ट मैच खेलेंगे और इन्हें यादगार बनाने की कोशिश करेंगे।