ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान (Australia vs Pakistan) को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच हरा दिया है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 360 रनों के बड़े अंतर से हराया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया। पाकिस्तान की टीम ने इस टेस्ट मैच में काफी औसत प्रदर्शन किया। टीम ने ना बल्लेबाजी में अपना दम दिखा सकी और ना ही पाकिस्तान की गेंदबाजी में धार नजर आई।
खासतौर पर पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम के लिए यह टेस्ट काफी खराब रहा। बाबर आजम पहली पारी में सिर्फ 21 रन बनाकर मिचेल मार्श की गेंद पर आउट हो गए। वहीं दूसरी पारी में बाबर आजम ने और निराश किया और सिर्फ 14 रन के स्कोर पर पैट कमिंस का शिकार बने। कप्तानी छोड़ने के बाद यह पहली बार था बाबर आजम मैदान पर उतरे थे। हालांकि उम्मीद के मुताबिक वह प्रदर्शन नहीं कर पाए। बाबर आजम अब अगले टेस्ट से पहले अपनी इस पारी को भुलना चाहेंगे।
पाकिस्तान की हार के बाद ट्विटर पर फैंस ने पाकिस्तानी टीम के जमकर मजे लिए। फैंस ने पाकिस्तानी टीम के खस्ता बल्लेबाजी और बाबर आजम को काफी ट्रोल किया। फैंस ने टीम के नए कप्तान शान मसूद को भी नहीं छोड़ा। मसूद का भी बल्ला इस टेस्ट मैच में नहीं चल पाया था।
पाकिस्तान की हार पर सोशल मीडिया पर फैंस ने लिए मजे
(‘पड़ोसियों कैसा रहा रविवार’।)
('गोबर आजम और उनकी गिल्ली डंडा टीम'।)
('जब भी पाकिस्तान की टीम अति आत्मविश्वास में होती है वह फेल होती है'।)
('शाहीन अफरीदी ऑस्ट्रेलिया में चौथे शतक से चूके'।)
('पाकिस्तान को एक इंग्लिंश बोलने वाला कप्तान मिला पर किस कीमत पर'।)
('बॉबसी राजा')।
('बॉबसी अपने रास्ते में')
('अगली सीरीज युगांडा से'।)
('डिबेट खत्म बाबर आजम और विराट कोहली में कोई तुलना नहीं है'।)