AUS vs PAK : सिडनी टेस्ट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने जीता दिल, डेविड वॉर्नर को दिया खास सम्मान, देखें वीडियो 

Neeraj
वॉर्नर का टेस्ट करियर बेहद शानदार रहा है
वॉर्नर का टेस्ट करियर बेहद शानदार रहा है

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में पाकिस्तान (AUS vs PAK) के खिलाफ खेल रहे हैं। इस मुकाबले के बाद वो दोबारा सफ़ेद जर्सी में नजर नहीं आएंगे। तीसरे टेस्ट के आगाज से ठीक एक दिन पहले (1 जनवरी) वॉर्नर ने वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। इस मैच में 37 वर्षीय बाएं हाथ का बल्लेबाज जब बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरा, तो शान मसूद की अगुवाई वाली टीम ने उनके प्रति खास सम्मान प्रकट किया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया, जिसका वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।

इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और पूरी टीम 313 रनों पर ढेर हो गई। मेजबान टीम की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी की और पाकिस्तान की पहली पारी में पांच विकेट हासिल किये। सीरीज में लगातार तीसरे मैच में उन्होंने ये कारनामा किया। इसके बाद उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतरे। इस दौरान ख्वाजा ने वॉर्नर को गले लगाकर बधाई दी। फिर वॉर्नर अपने अंदाज में वार्म-अप करते हुए क्रीज की ओर बढ़ने लगे।

इस दौरान पाकिस्तान टीम के सभी खिलाड़ी दो लाइन बनाकर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए खड़े थे और सभी ने उन्हें आखिरी टेस्ट के लिए बधाई दी। वॉर्नर ने भी उनका आभार व्यक्त किया और बल्लेबाजी करने लगे।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में मोहम्मद रिज़वान (88), आगा सलमान (52) और आमिर जमाल (82) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जिसकी बदौलत टीम 313 रन बनाने में सफल रही। पहले दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई गंवाए 6 रन बना लिए। वॉर्नर (6) और ख्वाजा बिना खाता खोले क्रीज पर हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now