ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) को विवादस्पद तरीके से कोचिंग पद से हटाया था। कोचिंग पद से हटने के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने एक इंटरव्यू में अपनी भड़ास निकाली थी और बताया कि उनकी पीठ पीछे उनकी बुराइयां की गई जिसके चलते उन्हें इस पद से बर्खास्त किया गया। उन्होंने कहा कि जब उन्हें कोचिंग से हटाया गया तो उस वक्त टीम नंबर वन थी लेकिन इसके बावजूद उन्हें हटा दिया गया। लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने जस्टिन लैंगर के साथ अपने रिश्ते को लेकर बड़ा बयान दिया है।
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच 30 नवम्बर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। उससे पहले मीडिया से बात करने पर मिचेल स्टार्क से जस्टिन लैंगर के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया, जिसके जवाब में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि, 'जस्टिन लैंगर के साथ मेरे बेहतरीन रिश्ते हैं। हाल ही में हुए टी20 विश्व कप के दौरान हम मेसेज के जरिये बातचीत करते रहे और मैं उनके साथ अपने रिश्तों को लेकर काफी सुनिश्चित हूँ। हम दोनों ने काफी समय साथ में बिताया है और अब हम टेस्ट मैच की तैयारियां कर रहें हैं। मुझे पूरा यकीन है कि जस्टिन लैंगर इस समर सीजन में ग्राउंड में मैच देखते हुए नजर आयेंगे।'
वेस्टइंडीज टीम को नहीं लेंगे हल्के में - मिचेल स्टार्क
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का मानना है कि वेस्ट इंडीज को कम करके नहीं आंका जाना चाहिए और इस सन्दर्भ में उन्होंने संक्षिप्त में कहा कि, "निश्चित रूप से किसी भी टीम को हम हल्के में नहीं ले रहे हैं। हम जानते हैं कि वेस्ट इंडीज की टीम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकती है। यह हमारे टेस्ट क्रिकेट के समर को शुरू करने का एक अच्छा मौका है और उम्मीद है कि कुछ रोमांचक क्रिकेट खेला जाएगा।"