विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने मंगलवार को पुष्टि कर दी कि वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के खिलाफ तीसरा व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच उनका ऑस्ट्रेलियाई धरती पर आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था। वॉर्नर ने स्पष्ट कर दिया कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अलावा वो ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के लिए घरेलू जमीन पर कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलेंगे। वॉर्नर ने कहा कि युवा पीढ़ी का समय है कि वो अपनी काबिलियत दर्शाएं।
वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर अपने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार पारी खेली। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने केवल 49 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्के की मदद से 81 रन बनाए। हालांकि, वो ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए और वेस्टइंडीज अपना क्लीन स्वीप होने से बच गया। कैरेबियाई टीम ने तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 37 रन के अंतर से जीता। याद हो कि वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद लंबे प्रारूप और वनडे सीरीज के बाद 50 ओवर प्रारूप से संन्यास लिया था।
डेविड वॉर्नर ने अपने करियर पर संतुष्टि जाहिर की और क्रिकेटर्स की अगली पीढ़ी को मशाल पास की। उन्होंने स्पष्ट किया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद वो आईपीएल खेलेंगे। इसके बाद वो टी20 वर्ल्ड कप में शिरकत करेंगे।
वॉर्नर ने प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने के बाद कहा, 'अच्छा है कि ब्रेक है और फिर फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलनी है। न्यूजीलैंड सीरीज के बाद मुझे कुछ खाली समय मिलेगा। मैं आईपीएल खेलने जाऊंगा और इसके बाद वेस्टइंडीज-यूएसए में टी20 वर्ल्ड कप के लिए जाऊंगा। मैं थोड़ा हैरान हुआ कि 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाला गेंदबाज ने स्विंग कराई, लेकिन मेरा विकेट लेने की कोशिश नहीं की। वेस्टइंडीज में बाउंड्री ज्यादा बड़ी नहीं होगी। मेरा समय पूरा हुआ। अब युवाओं की बारी है कि आकर अपनी प्रतिभा दिखाएं।'
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत 6 जून को ओमान के खिलाफ करेगा। वॉर्नर की मौजूदगी टीम के लिए अहम होगी। वॉर्नर अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं तो टीम की सफलता में उम्दा योगदान देने के लिए पूरा जोर लगाएंगे। वो सभी प्रारूपों में वर्ल्ड चैंपियन बनकर क्रिकेट से विदाई लेना पसंद करेंगे।