AUS vs WI : मिचेल स्टार्क की घातक यॉर्कर से कैरीबियाई बल्लेबाज के पैर का टुटा अंगूठा, तड़पते हुए मैदान से गए बाहर

ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट जीतने के लिए 160 रन और चाहिए
ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट जीतने के लिए 156 रन और चाहिए

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच गाबा में हो रहा है। इस मुकाबले पर कंगारू टीम ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली है और उन्हें जीत के लिए 156 रनों की दरकार है। इस मुकाबले के तीसरे दिन मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की एक यॉर्कर गेंद पर कैरीबियाई बल्लेबाज शमर जोसेफ (Shamar Joseph) बुरी तरह से घायल हो गए। स्टार्क की गेंद उनके दाएं पैर के अंगूठे के आगे वाले हिस्से पर लगी, जिसके कारण वह काफी दर्द में दिखे।

जोसेफ वही गेंदबाज हैं, जिनकी एक गेंद पर पहले टेस्ट मुकाबले में उस्मान ख्वाजा चोटिल हुए थे, जिसके चलते उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा था। इस मुकाबले में जोसेफ को भी रिटायर हर्ट होकर मैदान से वापस जाना पड़ा।

यह वाकया वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के 73वें ओवर के दौरान देखने को मिला, जब स्टार्क गेंदबाजी कर रहे थे। स्टार्क ने ओवर की चौथी गेंद इनस्विंगिंग यॉर्कर फेंकी, जो सीधे जोसेफ के पैर के अंगूठे पर जाकर लगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एलबीडब्ल्यू की अपील की। हालांकि, नो बॉल होने के चलते शमार आउट होने से गए। लेकिन गेंद अंगूठे पर लगने के कारण जोसेफ दर्द से कराहते हुए दिखे।

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने तुरंत अपना जूता निकाला और इस दौरान ड्रेसिंग रूम से फीजियो भी मैदान पर दौड़कर पहुंचे। इसके बाद शमार ने खड़े होने की कोशिश की, लेकिन उन्हें चलने में भी काफी तकलीफ महसूस हो रही थी, जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए और इसी के साथ वेस्टइंडीज टीम की दूसरी पारी भी 193 रनों पर सिमट गई। शमार जोसेफ जब लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर जा रहे थे तो उस दौरान मिचेल स्टार्क ने जबरदस्त खेल भावना का परिचय देते हुए उनका हालचाल जाना।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने 2 विकेट खोकर 60 रन बना लिए। स्टीव स्मिथ 33* और कैमरन ग्रीन 9* रन बनाकर क्रीज पर हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications