AUS vs WI: सलामी बल्लेबाजी के लिए स्टीव स्मिथ तैयार, मैच से पहले कही बड़ी बात 

Australia v West Indies - Men
सलामी बल्लेबाजी के लिए स्टीव स्मिथ तैयार

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Australia vs West Indies) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 जनवरी से होने वाली है। इस टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों ने जमकर तैयारियां की है। डेविड वॉर्नर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हुए नजर आएंगे। अपनी इस नई भूमिका को लेकर स्टीव स्मिथ काफी उत्साहित हैं। उन्होंने अपनी सलामी बल्लेबाजी को लेकर बड़ी बात कही है।

Ad

वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले से पहले एसोसिएटेड प्रेस से बात करते हुए स्टीव स्मिथ ने कहा कि, ‘मुझे लगता है नई गेंद के साथ खेलना काफी अच्छा है। जब आप नई गेंद का सामना कर रहे होते हैं और गेंदबाजों द्वारा थोड़ा आक्रमण हो रहा होता है तो इससे निश्चित रूप से रन बनाने में मदद मिलती है।’

स्टीव स्मिथ ने आगे कहा कि ‘पिछले कुछ सालों में मैं काफी रन बनाते हुए आया हूं। यह मुझे शांत रखता है और रन बनाने के लिए ज्यादा गेंदे खेलने देता है लेकिन नई गेंद के साथ इसमें बदलाव भी है आपके पास रन बनाने के लिए ज्यादा गैप होते हैं और आक्रमक फील्डिंग होती है।’

अपनी सलामी बल्लेबाजी को लेकर स्टीव स्मिथ पहले भी बयान दे चुके हैं। हाल ही में उन्होंने फॉक्स क्रिकेट से बात चीत करते हुए कहा था कि ‘मैं टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करने के लिए उत्साहित हूं। मुझे नई गेंद का सामना करना पसंद है। अगर आप एशेज 2019 को देखें तो मैं उस समय ज्यादातर नई गेंद का सामना करने के लिए उतरा। इसके अलावा मैंने सालों तक तीसरे नंबर पर भी बल्लेबाजी की है और नई गेंद का अच्छी तरह से सामना किया है। मैं इस नई चुनौती के लिए तैयार हूं।’

अब स्टीव स्मिथ वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी नई भूमिका का धमाकेदार अंदाज में शुरुआत करना चाहेंगे। स्मिथ पहले टेस्ट में बड़ी पारी खेलने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications