'WTC Final में खेलना कैमरन ग्रीन के लिए एक बड़ी चुनौती होगी', ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रू मैकडोनाल्ड ने दिया बड़ा बयान

India v Australia - 4th Test: Day 2
India v Australia

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने राहत की सांस ली है क्योंकि गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच आईपीएल 2023 (IPL 2023) क्वालीफायर 2 के दौरान ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) गंभीर चोट लगने से बाल-बाल बचे थे। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की एक खतरनाक गेंद द्वारा हाथ पर चोट लगने के बाद कैमरन ग्रीन को रिटायर हर्ट होने के लिए मजबूर होना पड़ा, लेकिन बाद में वह इलाज कराकर क्रीज पर लौटे जरूर थे, लेकिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।

कैमरन ग्रीन से खुश हुए ऑस्ट्रेलियाई कोच

यह घटना तब हुई जब मुंबई इंडियंस गुजरात टाइटन्स द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा कर रही थी। पारी का दूसरा ओवर हार्दिक पांड्या कर रहे थे और उनकी एक गेंद 146 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज गति आई और कैमरन ग्रीन के बाई कोहनी पर लग गई। इस चोट के बाद कैमरन मैदान से बाहर तो गए, लेकिन जल्द ही वापस भी आ गए। हालांकि, कैमरन ग्रीन इस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन

ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड कैमरन ग्रीन की इस क्षमता से काफी प्रभावित हुए हैं कि, वह किसी भी परिस्थिति में बड़ी जल्दी खुद को ढाल लेते हैं। मैकडॉनल्ड्स ने एसईएन रेडियो को बताया कि,

"कैम (कैमरन ग्रीन) के लिए सबसे बड़ी चुनौती अब शुरू होगी होगी क्योंकि अब वह तीन फॉर्मेट के खिलाड़ी बन रहे हैं। तो वह उस पर कैसे ध्यान केंद्रित करता है, फॉर्मेट्स में बदलाव करता है और उसके सामने एक और चुनौती होने वाली है कि वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप मैच के लिए तैयार होने के लिए आईपीएल की काफी लंबा खेले। ये उसके लिए चुनौती होगी, लेकिन वह एक तेज़ शिक्षार्थी है और उसने अब तक हर बाधा को पार किया है।"

आपको बता दें कि कैमरन ग्रीन की टीम मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2023 का सफर अब खत्म हो चुका है। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 जून से इंग्लैंड के ओवल में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़ने वाली हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications