डेविड वॉर्नर ने ODI वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने पर दिया बड़ा बयान

Australia v New Zealand - 2015 ICC Cricket World Cup: Final
डेविड वॉर्नर 100वें टेस्ट मैच में 200 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ हुए बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में 200 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया है। मेलबर्न में खेला गया टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच डेविड वॉर्नर के टेस्ट करियर का 100वां मुकाबला था और उन्होंने अपने इस बड़े मुकाबले में 200 रनों की पारी खेली। अपने 100वें टेस्ट मैच में 200 रन बनाने वाले वह दूसरे बल्लेबाज बन गए है। उनसे पहले इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने यह कीर्तिमान रचा था। ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद डेविड वॉर्नर ने अगले साल होने वाले भारत में वनडे वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया है।

डेविड वार्नर आगामी 50 ओवरों के आईसीसी विश्व कप में खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो 2023 में भारत में होने वाला है। उन्होंने अपने 100वें टेस्ट में दोहरे शतक के लिए जॉनी मुल्लाघ मेडल हासिल किया और मैच प्रेजेंटेशन में इस सन्दर्भ में कहा कि, 'सभी खिलाड़ियों ने इस मैच में शानदार खेल दिखाया है। हमने एलेक्स कैरी और कैमरून ग्रीन की तरफ से बेहतरीन पारियां देखी। साथ ही कैरी ने शानदार शतक भी जमाया है। मेरे पापा यहां नहीं आ सके, लेकिन उन्होंने मेरी काबिलियत पर कभी शक नहीं किया। मुझे बड़े मंच पर प्रदर्शन करने की जरूरत थी। मैं स्पष्ट रूप से अगले साल के विश्व कप में खेलने के लिए प्रतिबद्ध हूं और हो सका तो लंबे समय तक खेलना चाहता हूं।'

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज का लगातार दूसरा मुकाबला अपने नाम किया और सीरीज पर भी कब्ज़ा जमा लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच में एक पारी एवं 182 रनों से पटखनी दी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में डेविड वॉर्नर के दोहरे व एलेक्स कैरी के शतक की बदौलत 575 रन बनाये, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका दोनों पारियों में 189 और 204 रनों पर सिमट गई।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now