ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team) के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) इन दिनों पाकिस्तान (AUS vs PAK) के खिलाफ अपनी सरजमीं पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया था, जिसमें उनका बल्ला खूब चला था। अब दूसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जायेगा। इस मुकाबले से पहले बाएं हाथ का दिग्गज बल्लेबाज अपनी बेटियों के साथ एन्जॉय करता नजर आया, जिसका वीडियो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
दरअसल, डेविड वॉर्नर ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में वो अपनी बेटियों के साथ मस्तीभरे अंदाज में कमर हिलाते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस वॉर्नर के डांसिंग मूव्स को काफी पसंद कर रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा,
जब आपकी लड़कियां बोर हो जाती हैं और वो ऐसा डांस करना चाहती हैं जिसके बारे में सोचा भी न हो। तब मौके पर पिताजी।
गौरतलब है कि पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान टीम को 360 रनों से करारी शिकस्त दी थी। उस मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 164 रनों की शानदार पारी खेली थी। कंगारू टीम के फैंस यही उम्मीद करेंगे कि सीरीज के बाकी दोनों मैचों में भी उनका फॉर्म जारी रहेगा। बॉक्सिंग डे टेस्ट को जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। वहीं, शान मसूद की अगुवाई वाली पाक टीम दूसरे मुकाबले को जीतकर खुद को सीरीज में बनाये रखने का प्रयास करेगी।
टेस्ट फॉर्मेट में डेविड वॉर्नर का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड
37 वर्षीय डेविड वॉर्नर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना काफी पसंद है। पाक टीम के खिलाफ उन्होंने 11 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 83.35 की औसत से 1417 रन बनाये हैं, जिसमें छह शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। पाकिस्तान के खिलाफ 335* रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है।