एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और उनकी टीम पहली पारी में 49 ओवर में 269 रन बनाकर सिमट गई। कंगारू बल्लेबाजों को शुरुआत मिली लेकिन वो उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 47 रन मिचेल मार्श ने बनाये जोकि एक अलग प्रकार के वर्ल्ड रिकॉर्ड की लिस्ट में शामिल हो गया है।
ऑस्ट्रेलिया की पारी की ख़ास बात ये रही कि उनके किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं जमाया और 269 रनों का स्कोर खड़ा कि।या अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में किसी टीम द्वारा सबसे ज्यादा स्कोर बिना अर्धशतक के बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड टीम के नाम है। इंग्लैंड ने साल 2006 में श्रीलंका के खिलाफ 285 रन बनाये थे और उस पारी में सबसे ज्यादा 45 रन एंड्रू स्ट्रॉस ने बनाए थे। यह कारनामा कई बार हुआ है लेकिन आज ऑस्ट्रेलिया ने भी इस लिस्ट में अपना नाम चौथे नंबर पर दर्ज करवा लिया है।
बिना अर्धशतक लगे वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाली टॉप 3 टीम
इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ यह कारनामा साल 2006 में किया तो उससे एक साल पहले साल 2005 में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 281 रन बनाये थे. जिसमें भी मोहम्मद युसूफ ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 45 रन बनाये थे। इंग्लैंड और पाकिस्तान को इन मैचों में हार नसीब हुई थी। हालांकि इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर नीदरलैंड्स बनाम कनाडा का मुकाबला दर्ज है, जिसमें नीदरलैंड्स टीम की तरफ से 49 रन एलेक्सी करवेजी ने बनाये थे और टीम का टोटल 271 रन रहा था। नीदरलैंड्स ने इसके बावजूद मुकाबले को अपने नाम कर लिया था। चौथे नंबर पर अब ऑस्ट्रेलिया का नाम दर्ज हो गया है।