ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिग बैश में खेलने के लिए प्रमुख खिलाड़ी को टेस्ट टीम से किया रिलीज

Australia v Pakistan - Men
Australia v Pakistan - Men's 1st Test: Previews

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) को टीम से रिलीज कर दिया है। स्कॉट बोलैंड पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कंगारू टीम का हिस्सा थे लेकिन अब उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया है। बोलैंड को बिग बैश लीग (BBL) में हिस्सा लेना है और इसी वजह से उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया।

स्कॉट बोलैंड की अगर बात करें तो वो पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा जरूर थे लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। तीन में से एक भी टेस्ट मुकाबले में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। तीसरे टेस्ट मैच में भी वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। इसी वजह से उन्हें बिग बैश लीग के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया है। बोलैंड बीबीएल में मेलबर्न स्टार्स का हिस्सा हैं, जिनका अगला मैच सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ छह जनवरी को मेलबर्न में होगा। अब स्कॉट बोलैंड इस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

AUS vs PAK दूसरे दिन का खेल बारिश की वजह से प्रभावित

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी टेस्ट मैच का दूसरा दिन बारिश से प्रभावित रहा। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए हैं। हालांकि खराब रोशनी और बारिश की वजह से पूरा खेल नहीं हो पाया। पहले खराब रोशनी की वजह से मैच को रोकना पड़ा और इसके बाद बारिश भी आ गई और इसी वजह से आखिरी सेशन का खेल नहीं हो पाया।

पाकिस्तान ने इससे पहले अपनी पहली पारी में 313 रन बनाए थे। पाकिस्तान के लिए निचले क्रम में तेज गेंदबाज आमिर जमाल ने 82 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी और इसी वजह से पाकिस्तान की टीम 300 का आंकड़ा हासिल करने में कामयाब रही थी। ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से इस सीरीज में बढ़त बना रखी है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now