पाकिस्तानी (Pakistan) क्रिकेट फैन्स के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia) वनडे और टेस्ट सीरीज के साथ एकमात्र टी20 मैच खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा अगले साल मार्च-अप्रैल के महीने में करेगी। 24 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान दौरे पर जाएगी, जहाँ 3 एकदिवसीय के साथ एकमात्र टी20 मैच और 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में हिस्सा लेगी। पाकिस्तान टीम और उनके फैन्स के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि हाल ही में सुरक्षा को देखते हुए न्यूज़ीलैंड (New Zealand) और इंग्लैंड (England) ने अपना पाकिस्तान दौरा रद्द किया था।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज़ राजा ने ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे को लेकर कहा कि, 'मुझे ऑस्ट्रेलिया का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। व्यक्तिगत दृष्टिकोण से मैं बहुत खुश हूँ क्योंकि हम तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया उच्च प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक है। 24 साल के अंतराल के बाद पहली बार हमारे घरेलू मैदानों पर खेलना प्रशंसकों के लिए एक स्पेशल ट्रीट होगी। इसी तरह यह ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों के लिए न केवल हमारे मैदानों पर खेलने का एक शानदार अवसर होगा, बल्कि इस महान देश द्वारा प्रदान किए जाने वाले सम्मान, प्यार और आतिथ्य को महसूस करने और आनंद लेने का भी अवसर होगा।cricket.com.au@cricketcomauJUST IN: #PAKvAUS1:42 AM · Nov 8, 20213020451JUST IN: #PAKvAUSआपको बता दें कि यूएई में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल में होगा। इस बड़े मुकाबले से पहले यह बड़ा फैसला लिया गया है।ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा 20223 से 7 मार्च : पहला टेस्ट, कराची12 से 16 मार्च : दूसरा टेस्ट, रावलपिंडी21 से 25 मार्च : तीसरा टेस्ट, लाहौर29 मार्च : पहला एकदिवसीय, लाहौर31 मार्च : दूसरा एकदिवसीय, लाहौर2 अप्रैल : तीसरा एकदिवसीय, लाहौर5 अप्रैल : एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय, लाहौर