टीम इंडिया के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल का मानना है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में सिर्फ कप्तान विराट कोहली पर दबाव नहीं होगा। इंग्लैंड के खिलाफ इस साल टेस्ट डेब्यू करने वाले अक्षर पटेल ने कहा कि भारतीय टीम में कई खिलाड़ी हैं, जिनसे फाइनल में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। बता दें कि अक्षर पटेल अभी पृथकवास में हैं और 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।
अक्षर पटेल ने इंडिया टीवी से बातचीत करते हुए कहा, 'अगर आप इस भारतीय टीम को देखें तो यहां रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत हैं। जिस तरीके से ये खिलाड़ी खेल रहे हैं, उससे मुझे नहीं लगता कि अकेले विराट कोहली पर दबाव होगा।'
पटेल ने आगे कहा, 'हमारी टीम ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती जब विराट कोहली वहां नहीं थे। इंग्लैंड सीरीज के दौरान कोहली कुछ पारियों में जल्दी आउट हुए, लेकिन फिर पंत और वॉशिंगटन सुंदर ने आकर प्रदर्शन किए। रोहित शर्मा ने भी शतक जमाया। स्पिनर्स ने भी निचलेक्रम में बल्लेबाजी करना शुरू कर दी है।'
अक्षर पटेल इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज और डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारी में जुटे हैं। बता दें कि इस साल इंग्लैंड के खिलाफ बाएं हाथ के स्पिनर पटेल ने ड्रीम टेस्ट डेब्यू किया। उन्होंने तीन मैचों में 10.59 की औसत से 27 विकेट लिए। सीरीज में चार बार पटेल ने एक पारी में पांच विकेट लिए।
पटेल ने बताई भारतीय टीम की ताकत
अक्षर पटेल ने कहा, 'आपने देखा कि कैसे शार्दुल ठाकुर और सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया में दमदार साझेदारी की थी। जब आप इंग्लैंड में बल्लेबाजी कर रहे हो तो आपको 400-500 जैसे बड़े स्कोर का पीछा नहीं करना होता है। स्कोर करीब 300 या 250 का होता है। तो यहां निचले क्रम की साझेदारियां महत्वपूर्ण है।'
उन्होंने आगे कहा, 'जब आपके पास पुजारा, कोहली, रोहित, रहाणे और पंत टॉप ऑर्डर में हो, तो भले ही पांच में से दो बल्लेबाज जल्दी भी आउट हो जाएं, तो आप जानते हैं कि शेष तीन काम कर लेंगे।'
अक्षर पटेल ने कहा, 'तो मुझे लगता है कि इस भारतीय टीम में गुण है। यह सिर्फ एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं। हर कोई बराबरी से योगदान देता है। अगर ओपनर्स नहीं चले, तो मिडिल ऑर्डर प्रदर्शन करता है। अगर दोनों फेल हो जाएं तो निचला क्रम आकर नतीजे देता है। यही हमारी ताकत है।'
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून को साउथैम्प्टन में खेला जाएगा।