अजहर अली ने एक तंज भरा ट्वीट करके पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मजाक उड़ाया है। शोएब अख्तर ने हाल ही में पाकिस्तान की इंग्लैंड के हाथों वनडे सीरीज में शर्मनाक हार के बाद कहा था कि क्रिकेट फैंस किसको देखने आएंगे।
36 साल के अजहर अली ने पाकिस्तान की इंग्लैंड पर पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में जीत के बाद अख्तर पर तंज कसा। अजहर अली ने ट्वीट किया, 'ये फैंस किसको देखने आए थे?'
अजहर अली ने एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें पाकिस्तानी फैंस अपनी टीम का समर्थन करने स्टेडियम में दिख रहे हैं।
पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी अजहर अली के ट्वीट पर जवाब देते हुए शोएब अख्तर का मजाक उड़ाया।
मोहम्मद आमिर ने जवाब में लिखा, 'मैसेज करके पूछ लो अज्जु भाई, वो बता सकते हैं, जिसने बोला था।'
याद हो कि वनडे सीरीज में लचर प्रदर्शन के बाद शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कड़ी आलोचना की थी। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर अख्तर ने कहा था कि अगर खिलाड़ी इसी तरह का खराब प्रदर्शन करेंगे तो खेल कभी प्रगति नहीं करेगा।
अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था, 'दर्शक मैदान में आ रहे हैं, लेकिन इस तरह का प्रदर्शन देखने के बाद फैन फॉलोइंग कभी बढ़ नहीं पाएगी। युवाओं को प्रेरित करने के लिए कोई स्टार नहीं है। फिर आप कैसे अगले शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी और वसीम अकरम को लाएंगे? आपको ब्रांड का निर्माण करना होगा।'
पाकिस्तान की जीत के बाद बदले शोएब अख्तर के सुर
शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में जीत के बाद अपने सुर बदल दिए। अख्तर ने कहा कि मेजबान टीम ने शायद पाकिस्तान को बहुत हल्के में लिया जबकि मेन इन ग्रीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम में से एक है।
अख्तर ने कहा, 'इंग्लैंड ने शायद पाकिस्तान को बहुत हल्के में लिया। शायद वो समझ नहीं पाए कि पाकिस्तान दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम में से एक है। यह आश्चर्य की बात नहीं होगी कि इस साल टी20 विश्व कप पाकिस्तान जीते। इंग्लैंड को एहसास करने की जरूरत है कि विश्व कप यूएई में होने वाला है और यह उनके लिए बिलकुल आसान नहीं होने वाला है।'