बाबर आज़म ने रचा इतिहास, पाकिस्तान की तरफ से चौंकाने वाला रिकॉर्ड

बाबर आजम
बाबर आजम

पाकिस्‍तान ने सोमवार को जिम्‍बाब्‍वे को दूसरे टेस्‍ट के चौथे दिन एक पारी और 147 रन से मात देकर सीरीज में 2-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया। इसी के साथ पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम ने इतिहास रच दिया। बाबर आजम पहले पाकिस्‍तानी कप्‍तान बन गए हैं, जिन्‍होंने अपने पहले चार टेस्‍ट जीते। पाकिस्‍तान ने पहले टेस्‍ट में जिंबाब्‍वे को एक पारी और 116 रन से जीता था।

पाकिस्‍तान ने इससे पहले अपने घर में दक्षिण अफ्रीका का 2-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया था जो बाबर आजम की बतौर कप्‍तान पहली टेस्‍ट सीरीज थी। पाकिस्‍तान ने जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा और लगातार चार मैच जीत लिए। पाकिस्‍तान ने क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों में अपनी पिछली छह सीरीज जीती।

पाकिस्‍तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में टेस्‍ट और टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीती। फिर दक्षिण अफ्रीका जाकर पाकिस्‍तान ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीती। फिर पाकिस्‍तान ने जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करके अपने दक्षिण अफ्रीकी दौरे का अंत किया। यह तीसरा मौका है जब पाकिस्‍तान ने एक साथ छह या ज्‍यादा सीरीज जीती हो।

पाकिस्‍तान के लिए आगे कड़ी चुनौतियां

बाबर आजम के नेतृत्‍व में पाकिस्‍तान ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शानदार क्रिकेट खेली है और वह इंग्‍लैंड व वेस्‍टइंडीज के खिलाफ आगामी सीरीज में इस तरह का प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करेगी। पाकिस्‍तान को जुलाई में इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने है। इसके बाद वह वेस्‍टइंडीज के दौरे पर जाएगी।

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख एहसान मनी ने बाबर आजम के नेतृत्‍व वाली टीम को बधाई देते हुए कहा, 'पाकिस्‍तान क्रिकेट फैंस की तरफ से मैं पाकिस्‍तान पुरुष क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका और जिंबाब्‍वे के सफल दौरा पूरा करने की शुभकामनाएं देता हूं। युवा टीम ने शानदार कप्‍तान के नेतृत्‍व में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया। इसके अलावा समर्पित और ज्ञानी बैकरूम स्‍टाफ ने खिलाड़‍ियों को सही दिशा में आगे बढ़ाया इसमें कोई शक नहीं कि अगर पाकिस्‍तान को 2023 तक तीनों प्रारूपों में शीर्ष टीम बनना है तो कई क्षेत्रों में सुधार करना होगा। कोविड-19 महामारी में लगातार 6 सीरीज जीतना हमारे क्रिकेट इतिहास के लिए गर्व की बात है।'

Quick Links

Edited by Naveen Sharma