पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) इस समय अपने देश की सबसे बड़ी टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) में हिस्सा ले रहे हैं। पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) की कमान संभाल रहे बाबर आजम और उनकी टीम को आज कराची किंग्स के खिलाफ टूर्नामेंट की लगातार दूसरी हार नसीब हुई है। लेकिन इन सबसे इतर कप्तान बाबर आजम ने 51 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा और इसी दौरान उन्होंने क्रिस गेल (Chris Gayle) के बड़े टी20 रिकॉर्ड को पछाड़ दिया है।
बाबर आजम ने टी20 क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं और उन्होंने यह उपलब्धि 271वीं पारी में हासिल की। बाबर आजम ने क्रिस गेल द्वारा बनाये गए सबसे तेज 10 हजार रनों के रिकॉर्ड को पीछे कर दिया है। क्रिस गेल ने 285 टी20 पारियों में 10 हजार रन के आंकड़े को छुआ था लेकिन बाबर आजम ने उनसे 14 पारी पहले यह कीर्तिमान अपने नाम किया है। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा इस सूची में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम है, जिन्होंने इस जबरदस्त आंकड़े को 299 पारियों में प्राप्त किया था।
बाबर आजम ने अभी तक 281 टी20 मुकाबलों में शिरकत की है, जिसकी 271 पारियों में उनके नाम अब 10066 रन है जिसमें 10 शतक और 84 अर्धशतक शामिल है। बात अगर क्रिस गेल के आंकड़ों की करें तो उन्होंने भी 463 टी20 मुकाबलों में 455 पारियों में कुल 14562 रन बनाये हैं। इस दौरान क्रिस गेल ने 22 शतक व 88 अर्धशतक जमाये है।
बाबर आजम की कप्तानी में पेशावर टीम को शुरूआती दो मुकाबलों में हार मिली है। पहला मैच जाल्मी टीम ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ गंवाया तो आज दूसरे मुकाबले में कराची किंग्स के खिलाफ हार मिली है। पेशावर जाल्मी का अगला मुकाबला मुल्तान सुल्तांस से 23 फरवरी को आयोजित होगा।