पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) से अपने हालिया रिश्ते पर खुलकर बयान दिया है। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसी ख़बरें फैल रही थी कि उनके और शाहीन के बीच एशिया कप (Asia Cup 2023) से बाहर होने के बाद लड़ाई हुई थी। इस मसले पर अब पाकिस्तानी कप्तान ने खुद प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, एशिया कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम से काफी उम्मीदें थी, लेकिन उन्हें सुपर 4 राउंड से ही बाहर होना पड़ा। पाकिस्तान को पहले भारत ने हराया और फिर श्रीलंका ने आखिरी गेंद पर मुकाबला जीतकर फाइनल में पहुँचने की उनकी उम्मीदों को खत्म कर दिया।।
श्रीलंका से मिली इस हार के बाद सोशल मीडिया पर अफवाह फैल गई कि पाकिस्तान के इन दो स्टार खिलाड़ियों के बीच में लड़ाई हो गई है। वहीं मंगलवार, 26 सितम्बर को बाबर ने भारत आने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दिया और पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने कहा,
"सभी सम्मान देते हैं। जब आप कोई मैच बेहद करीब जाकर हार जाते हैं, तो मीटिंग में थोड़ी बहुत नोक-झोंक हो जाती है, लेकिन उसे कुछ और पहलु बना दिया कि लड़ाई हो गई है। ऐसा कुछ भी नहीं है। हर खिलाड़ी का सम्मान वैसा ही है, और वैसा ही रहेगा। हम एक-दूसरे को उतना ही प्यार करते हैं, जितना अपने परिवार के साथ करते हैं।"
बाबर ने अपने बयान से अब आधिकारिक तौर पर इस बात को साफ कर दिया है कि उनके और शाहीन के बीच में कोई भी मतभेद नहीं है। वहीं, एशिया कप के कुछ ही दिन बाद बाबर को शाहीन की शादी के रिस्पेशन में भी देखा गया था और वहां इन दोनों ने साथ में तस्वीरें भी खिंचवाई थी। शाहीन ने भी अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बाबर के साथ अपनी तस्वीर साझा करके, उनके साथ अपने अच्छे रिश्ते का संकेत दिया था।