पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज ने किया चौंकाने वाला दावा, कहा – ‘इस देश में बाबर आजम के फैंस विराट कोहली...’

England & Pakistan Net Sessions - ICC Men
बाबर आजम ने हाल ही में छोडी पाकिस्तान टीम की कप्तानी

वर्ल्ड कप में अपने निराशजनक प्रदर्शन से आगे बढ़कर पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) अब टेस्ट क्रिकेट में अपना दमखम दिखाने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। इस दौरे पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ना है। जिसकी शुरुआत 14 दिसंबर से होनी है। इस सीरीज के पहले अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (Imam Ul Haq) बाबर आजम (Babar Azam) की श्रीलंका में फैन बेस पर बड़ी बात कह रहे हैं।

सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में इमाम उल हक किसी पॉडकास्ट में हिस्सा थे। इस पॉडकास्ट में उन्होंने पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम की श्रीलंका में फैन बेस को लेकर कहा कि ‘मैं उसके साथ बहुत सालों से हूं। जो फैन बेस मैंने पाकिस्तान में और श्रीलंका में देखी लोग पागल हैं उसके लिए। मैंने आज तक लोगों के अंदर किसी खिलाड़ी को लेकर इतना पागलपन नहीं देखा है।’

इमाम उल हक ने आगे कहा कि ‘भारत और पाकिस्तान का मैच था। विराट कोहली हमारे साथ वाले ड्रेसिंग रूम में मौजूद थे। श्रीलंक के जो लोकल लोग हैं हो सकता है पाकिस्तानी लोग कहें कि हमें विराट पसंद है भारतीय तो कहेंगे कि विराट अच्छे हैं लेकिन श्रीलंका के जो लोकल लोग थे वह बाबर आजम के लिए पागल थे। उनके लिए ऐसा था मानों 2-2.5 महीने मानो कौन आ गया है। वो देख के मुझे बहुत खुशी हुई। हम सब के लिए लोगों में प्यार था पर बाबर के लिए लोगों का प्यार एक अलग ही लेवल पर था।’

आपको बता दें कि इमाम उल हक अभी फिलहाल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं। इस दौरे से ठीक पहले इमाम की शादी हुई है। इमाम उल हक को पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बाबर आजम का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है। बाबर और इमाम की एक साथ आए दिन मस्ती करते हुए फोटो और वीडियो सामने आते रहते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now