विराट कोहली के साथ हुई बातचीत पर बाबर आजम का हैरान करने वाला बयान

मैच के बाद भी दोनों कप्तानों ने काफी चर्चा की थी
मैच के बाद भी दोनों कप्तानों ने काफी चर्चा की थी

हाल ही में समाप्त हुए टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan) ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में टीम को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हाथों हार मिली लेकिन उससे पहले लीग स्टेज के पहले मुकाबले पाकिस्तान ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को जोरदार 10 विकटों से पटखनी देकर इतिहास बना दिया।

विश्व कप के सभी मुकाबलों में भारतीय टीम को हार नसीब नहीं हुई थी लेकिन बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई में पाकिस्तान टीम ने यह कारनामा करके दिखाया। मैच से पहले टॉस के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आजम के बीच बातचीत देखने को मिली तो साथ ही मैच के बाद भी दोनों कप्तानों ने काफी चर्चा की थी।

पाकिस्तान फ़िलहाल वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ कल से शुरू हो रही टी20 सीरीज में हिस्सा लेगी। उससे पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में मेजबान टीम के कप्तान बाबर आजम ने हिस्सा लिया। बाबर आजम से टी20 सीरीज और पाकिस्तान में लौट रहे क्रिकेट को लेकर काफी सवाल पूछे गए लेकिन इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे टी20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान विराट कोहली को लेकर सवाल पूछा कि बाबर आपकी और कोहली की क्या बातचीत हुई और फ़िलहाल उन्हें कप्तानी से हटाया गया है इस बुरे वक्त में आप क्या कहना चाहेंगे? बाबर आजम इस सवाल पर चुप रहे और पीसीबी के मीडिया कोर्डिनेटर ने पत्रकार को इस सीरीज के लिए सवाल करने को कहे।

हालांकि पत्रकार ने फिर से अपने सवाल को सही बताते हुए पूछा, जिसपर बाबर आजम ने जवाब देते हुए कहा कि, 'देखिये हमारे बीच जो भी बातचीत हुई उसे मैं सबके सामने थोड़ी न बताऊंगा कि क्या बात हुई थी। बाबर आजम ने इस बयान के बाद कुछ नहीं कहा और अगले सवाल का जवाब देने के लिए बढ़े। आपको बता दें कि बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से बार-बार की जाती है और साथ ही हाल ही में विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से भी हटाया गया, जिस पर बाबर आजम ने जवाब देना उचित नहीं समझा।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now