14 दिसंबर से भारत (Team India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटगाँव में खेला जायेगा। यह टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के नजरिये से काफी अहम है, क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में पहुँचने के लिए टीम इंडिया को दोनों टेस्ट मैच जीतना जरुरी है। भारत वर्तमान में WTC तालिका में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बाद चौथे स्थान पर है। इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मौसम की मार देखने को मिलेगी या नहीं इस पर जानकारी सामने आई है।
क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बहुत अच्छी खबर है। चटगाँव में टेस्ट मैच के दौरान पाँचों दिनों मौसम सुहावना रहने की उम्मीद है। अधिकांश टेस्ट मैच के लिए मौसम गर्म और धूप वाला रहेगा। सूरज की तेज चमक के साथ तापमान 15 से 30 डिग्री के बीच रहेगा। अगले पांच दिनों तक बारिश की कोई भविष्यवाणी नहीं है, लेकिन भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के समय शाम को सूर्यास्त के दौरान थोड़ी ओस की उम्मीद है। यानी हमें इस मुकाबले में मौसम की तरफ से किसी भी प्रकार की मार देखने को नहीं मिलेगी और एक बेहतरीन टेस्ट मैच होने की पूरी उम्मीद है।
पहले टेस्ट मैच से बाहर हुए दिग्गज तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद
मैच से पहले मेजबान टीम बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है। टीम के हेड कोच रसेल डोमिंगो (Russell Domingo) ने बताया है कि टीम के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पायेंगे। तेज गेंदबाज को पीठ में चोट लगी है चटगाँव की इन परिस्थितियों में डेढ़ दिन गेंदबाजी करवाना शायद उनके लिए अच्छा नहीं होगा। इसलिए उन्हें पहले मैच के लिए रेस्ट दिया जायेगा। ताकि वह अपनी चोट से उबर सके।' आपको बता दें कि दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी और टीम के कप्तान शाकिब अल हसन को भी चेकअप के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है।