बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने तक़रीबन 4 साल के बाद अपना टेस्ट शतक जड़ दिया है। एक लम्बे इंतजार के बाद चेतेश्वर पुजारा ने इस मुकाम को हासिल किया, जिसमे उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 19वां शतक लगाया है। चेतेश्वर पुजारा की सेंचुरी पूरी होने के साथ ही टीम इंडिया (Team India) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने पारी को घोषित किया और बांग्लादेश के सामने 513 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया ने पहली पारी में 254 रनों की बढ़ी बढ़त हासिल की थी लेकिन उसके बाद दूसरी पारी में शुभमन गिल (Shubman Gill) और चेतेश्वर पुजारा के शतक की बदौलत 258 रन बनाये और एक बड़ा लक्ष्य मेजबान टीम के सामने रखा।
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने लम्बे समय बाद टेस्ट क्रिकेट शतक जड़ा है। इससे पहले उन्होंने साल 2019 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 100 लगाया था लेकिन उसके बाद उन्होंने इस कीर्तिमान पर पहुँचने के लिए 52 पारियों का इंतज़ार किया। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में भी वह शतक के करीब थे लेकिन 90 रनों के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड हो गए। इस शतकीय पारी के साथ ही उन्होंने अपने करियर का सबसे तेज शतक जड़ा है। चेतेश्वर पुजारा ने अपना शतक 130 गेंदों पर पूरा किया। इससे पहले उन्होंने साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 146 गेंदों पर सबसे तेज शतक जड़ा था।
पिछले साल खराब फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा ने इस साल पहले घरेलू क्रिकेट और फिर काउंटी क्रिकेट में दमदार बल्लेबाजी की थी, जिसके बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई और उन्होंने अपने आप को एक बार फिर साबित किया। चेतेश्वर पुजारा अपने करियर का 97वां मैच खेल रहे हैं और उन्होंने 44.44 के औसत से 6984 रन बनाये हैं, जिसमें 19 शतक शामिल है।