केएल राहुल हुए चोटिल, दूसरे टेस्ट से हो सकते हैं बाहर?

Australia v India - 4th Test: Day 1
Australia v India - 4th Test: Day 1

बांग्लादेश और भारत (BAN v IND) के बीच कल से टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शेर-ए-बांगला नेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने पहले मुकाबले में जीत हासिल कर ली थी और इस मुकाबले में भी टीम सीरीज जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी परेशानी सामने आई है। टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को हाथ में चोट लगी है, जिसकी जानकारी टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathour) ने दी है। कल होने वाले मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में विक्रम राठौर ने केएल राहुल की चोट और उनके खेलने पर अपनी बात रखी है।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चोटिल होने के बाद केएल राहुल को टीम की कमान दी गई लेकिन दूसरे मैच से पहले अब राहुल भी चोटिल हो गए हैं। राहुल की चोट और उनके खेलने को लेकर बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा कि, 'यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं है लगता है कि वह जल्द ही ठीक हो जायेंगे और उम्मीद करता हूँ कि वह मैच से पहले सही होंगे। वह टीम डॉक्टर की निगरानी में हैं।' दुर्भाग्य से जब राठौर राहुल को थ्रोडाउन दे रहे थे, तब उनके हाथ पर झटका लगा और उन्हें घायल हुए एरिया को सहलाते हुए देखा गया, तुरन्त टीम के डॉक्टर ने उनका इलाज किया।

केएल राहुल का प्रदर्शन पहले टेस्ट में अच्छा नहीं रहा था। यदि राहुल की चोट ज्यादा गंभीर रहती है और वह आगामी टेस्ट से बाहर होते है, तो अभिमन्यु ईश्वरण को डेब्यू करने का मौका मिलेगा। साथ ही टीम की कमान उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा के हाथों में होगी। आपको बता दें कि अभिमन्यु ईश्वरण को चोटिल रोहित शर्मा की स्थान पर टीम में बैकअप ओपनर के रूप में जगह मिली थी, तो चेतेश्वर पुजारा को ऋषभ पन्त के स्थान पर टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now