बाबर आजम ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में की गेंदबाजी, वीडियो देखें

बाबर आजम ने चौथे दिन के खेल का आखिरी ओवर डाला, जिसमें मात्र एक रन दिया (Photo - Twitter)
बाबर आजम ने चौथे दिन के खेल का आखिरी ओवर डाला, जिसमें मात्र एक रन दिया (Photo - Twitter)

पाकिस्तान और बांग्लादेश (BAN vs PAK) के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में मेहमान टीम ने बारिश के खलल के कारण भी शिकंजा कस लिया है। दूसरे मैच के पहले दिन बारिश के कारण खेल ज्यादा नहीं हो सका लेकिन चौथे दिन पाकिस्तान टीम ने 300 रनों पर पारी घोषित करते हुए बांग्लादेश को मुश्किल में डाल दिया है। चौथे दिन का खेल खत्म होने पर बांग्लादेश ने 76 रनों पर 7 विकेट गँवा दिए है, जिसमें स्पिनर साजिद खान ने 6 विकेट हासिल किये और एक रन आउट हुआ। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने भी पहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी की है।

सोशल मीडिया पर बाबर आजम की गेंदबाजी के वीडियो लगातार वायरल हो रहें हैं। उन्होंने चौथे दिन के खेल का आखिरी ओवर डाला, जिसमें मात्र एक रन दिया। बाबर आजम का सामना शाकिब अल हसन और ताइजुल इस्लाम ने किया। बाबर आजम ने अपने ओवर की पांचवी गेंद पर तैज़ुल इस्लाम का विकेट लगभग अपने नाम कर लिया था लेकिन गेंद पहली स्लिप से थोड़ा पहले गिरी और वह विकेट लेने में असफल रहे।

पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट में कसा बांग्लादेश पर शिकंजा

पाकिस्तान टीम ने पहला टेस्ट मैच 8 विकटों से अपने नाम किया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरे टेस्ट में भी पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की लेकिन बारिश के कारण खेल ज्यादा न हो सका और ड्रॉ की तरफ बढ़ चला। लेकिन चौथे दिन जब बारिश के कारण खेल ज्यादा नहीं रुका तो पाकिस्तान ने मजबूत बल्लेबाजी करते हुए 300 रनों पर पारी घोषित कर दी। इसके बाद गेंदबाजी में भी टीम ने बांग्लादेश की कमर तोड़ कर रख दी।

पाकिस्तान की तरफ से साजिद खान इकलौते ऐसे गेंदबाज रहे जिन्होंने 6 विकेट हासिल किये, जबकि एक रन के रूप में गिरा। बांग्लादेश की तरफ से नजमुल होसैन ने 30 और शाकिब अल हसन ने 23 नाबाद रन बनायें हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now