ICC Cricket World Cup 2023 के लिए बांग्लादेश का पूरा कार्यक्रम, अफगानिस्तान के खिलाफ होगा पहला मुकाबला

Bangladesh v England - 2nd T20 International
बांग्लादेश के लिए वर्ल्ड कप का आगाज धर्मशाला के मैदान से होगा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारत में अक्टूबर–नवंबर में होने वाले एकदिवसीय वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का बिगुल बजा दिया है। इस बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी, जहां पहला मुकाबला गत फाइनलिस्ट इंग्लैंड (England Cricket Team) और न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के बीच खेला जाएगा। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

आईसीसी द्वारा उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर सभी टीमों के मैच के कार्यक्रम पेश कर दिए गए है। साथ ही ये भी जानकारी साझा की गई है कि सभी मुकाबले भारत के कुल 10 शहर में खेले जाएंगे। पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के लिए भी आईसीसी ने विश्व कप का कार्यक्रम तय कर दिया है, जहां उनकी टीम बाकी टीमों की तरह 9 लीग मुकाबले खेलेगी।

बांग्लादेश के लिए वर्ल्ड कप का आगाज धर्मशाला के मैदान से होगा, जहां वे 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान से भिड़ेगी। इसी मैदान पर वे अपना दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। टीम का तीसरा मैच 14 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ चेन्नई के चेपाॅक मैदान पर खेला जाएगा। बांग्ला शेरों का चौथा मुकाबला मेजबान भारत के खिलाफ 19 अक्टूबर को पुणे में होगा। अपने पाचवें लीग मैच के लिए वो 24 अक्टूबर को मुंबई के वानखेड़े मैदान पर दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी।

छठे मैच में बांग्लादेश की टीम क्वालीफायर–1 से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस में 28 अक्टूबर को टकराएगी। बांग्लादेश का सातवां मुकाबला भी इसी मैदान पर 31 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। आठवां मैच के लिए टीम 6 नवंबर को क्वालीफायर–2 से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दो-दो हाथ करेगी। विश्व कप के अपने आखिरी लीग मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ऑस्ट्रेलिया से 12 नवंबर पुणे के मैदान में भिड़ेगी।

7 अक्टूबर: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, धर्मशाला

10 अक्टूबर: बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड, धर्मशाला

14 अक्टूबर: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, चेन्नई

19 अक्टूबर: बांग्लादेश बनाम भारत, पुणे

24 अक्टूबर: बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका, मुंबई

28 अक्टूबर: बांग्लादेश बनाम क्वालीफायर–1, कोलकाता

31 अक्टूबर: बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान, कोलकाता

6 नवंबर: बांग्लादेश बनाम क्वालीफायर–2, दिल्ली

12 नवंबर: बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया, पुणे

आपको बता दें कि इस विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर को होगा। दूसरा सेमीफाइनल मैच 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डंस में आयोजित किया जायेगा, जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment