एशियन क्रिकेट काउंसिल ने लगातार तीसरी बार जय शाह को चुना अध्यक्ष, सर्वसम्मति से लिया गया फैसला

India v Australia: Final - ICC Men
जय शाह ने साल 2021 में पहली बार ACC के अध्यक्ष का पद संभाला था

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) को एक बार फिर एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) का अध्यक्ष सर्वसम्मति से बना दिया गया है। बाली में आयोजित हुई एसीसी की वार्षिक बैठक में यह फैसला लिया गया है। जय शाह के नाम का विस्तार श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने दूसरी बार लिया और सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से नामांकन का समर्थन किया। जय शाह ने पहली बार इस पद की जिम्मेदारी साल 2021 में संभाली थी। उन्होंने बांग्लादेश के क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) के अध्यक्ष नजमुल हसन के स्थान पर यह पदभार संभाला था।

Ad

जय शाह के नेतृत्व में एशियन क्रिकेट काउंसिल ने सफलतापूर्वक टी20 एशिया कप 2022 और एकदिवसीय एशिया कप 2023 का आयोजन किया था। लगातार तीसरी बार अध्यक्ष चुने जाने पर जय शाह ने भी ख़ुशी जताई है और एशियाई क्रिकेट को आगे बढ़ाने पर जोर दिया है। जय शाह ने प्रेस रिलीज़ में कहा है कि, 'मैं एसीसी बोर्ड के निरंतर विश्वास के लिए उनका आभारी हूं। हम उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देंगे जहाँ अभी इस खेल की शुरुआत हुई है। एसीसी पूरे एशिया में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।'

जय शाह के अध्यक्ष चुने जाने के बाद शम्मी सिल्वा ने कहा कि, 'उनके नेतृत्व में एसीसी ने बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे क्रिकेट के महाशक्तियों में नई प्रतिभाओं को सामने लाने और उन्हें बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।'

ओमान क्रिकेट के उपाध्यक्ष पंकज खिमजी ने भी जय शाह को शुभकामनायें दी और कहा कि, 'इस समय बड़े से बड़े स्टेकहोल्डर्स एसीसी के टूर्नामेंट में निवेश करने में अपना मूल्य देखते हैं और मैं इस बड़े परिवर्तन के लिए जय शाह को क्रेडिट देना चाहता हूँ। उनकी वजह से ही एशिया में क्रिकेट के विकास को और भी बढ़ावा देगा।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications