भारतीय दिग्गज ने श्रेयस अय्यर और इशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया... BCCI सचिव ने किया बड़ा खुलासा

मैंने बस इशान से दोस्त के रूप में बातचीत की - जय शाह
मैंने बस इशान से दोस्त के रूप में बातचीत की - जय शाह

BCCI Secretary Jay Shah Reveals Who Drop Ishan Kishan and Shreyas Iyer from Central Contracts: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे और बेहतरीन बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और इशान किशन (Ishan Kishan) इस साल की शुरुआत में सुर्ख़ियों में रहे। इशान किशन वर्ल्ड कप 2023 के बाद से टीम इंडिया के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए है, जबकि श्रेयस अय्यर चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में बाहर हुए थे। इशान किशन और श्रेयस अय्यर को आनुशासिक कार्यवाई के चलते टीम इंडिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर निकाल दिया गया था। कोच राहुल द्रविड़ ने भी दोनों खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की हिदायत दी थी लेकिन दोनों ने इसे नजरअंदाज कर दिया।

Ad

दोनों बल्लेबाजों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर निकाले जाने के बाद भारतीय क्रिकेट में तेजी से चर्चा शुरू होने लगी कि आखिर किसने यह बड़ा फैसला लिया है लेकिन अब बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अहम खुलासा करते हुए बताया है कि, 'यह निर्णय मुख्यचयनकर्ता अजीत अगरकर का है, क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी (इशान किशन और श्रेयस अय्यर) जो घरेलू क्रिकेट नहीं खेलते थे, उन्हें केंद्रीय अनुबंध सूची से बाहर करने का निर्णय केवल उनका था। मेरा किरदार केवल उनकी बातों को अमल में लाने का था और हमें उनके स्थान पर नए खिलाड़ी टीम में मिले।'

जय शाह ने आईपीएल के दौरान इशान किशन से हुई बातचीत का किया खुलासा

जय शाह ने आगे बताया कि आईपीएल के दौरान उनके और इशान किशन के बीच केवल साधारण बातचीत हुई। इस सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि नहीं मैंने उन्हें कोई सलाह नहीं दी है। यह बस एक दोस्ताना वाली बातचीत थी जिसमें मैंने उनसे कहा कि, 'वह अच्छा खेल रहे हैं और मैं सभी खिलाड़ियों से इस तरह बातचीत करता हूँ।'

अंत में जय शाह ने यह स्पष्ट कर दिया है कि टीम इंडिया में खेलने के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा और उन्होंने इशान किशन का नाम लेकर कहा कि, 'जो भी आईपीएल में खेल रहा है जैसे इशान किशन जो भारतीय टीम में जगह बनाने में कठनाइयों का सामना कर रहे है लेकिन मुंबई इंडियंस में एक खिलाड़ी के तौर पर आराम से खेल रहे है।ं भारतीय टीम में जगह पाने के लिए आपको लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा और जो ऐसा करेगा वह सही खिलाड़ी होगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications