BCCI ने शेयर किया भारतीय महिला टीम का सफ़र, दूसरे ODI के लिए पहुंची टांटन

Rahul
Photo - BCCI Twitter
Photo - BCCI Twitter

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अपने ट्विटर हैंडल पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women's Cricket Team) के ब्रिस्टल से टांटन तक का सफ़र एक वीडियो के जरिये अपने फैन्स के साथ साझा किया है। टीम इंडिया (Team India) टांटन में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच खेलेगी। पहले मैच में मेजबान इंग्लड टीम (England Women's Cricket Team) ने मिताली राज (Mithali Raj) की टीम को 8 विकेट से पटखनी दी थी। इस वीडियो में भारत की सभी महिला खिलाड़ी काफी शांत और मौज मस्ती वाले मूड में नजर आ रही हैं। बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक छोटा सा वीडियो अपलोड किया साथ ही एक कैप्शन भी इस दौरान डाला है।

यह भी पढ़ें - टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ी, श्रीलंका दौरे पर होटल स्टाफ का बड़ा फैसला

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने वीडियो अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा कि इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया आगामी दूसरे एकदिवसीय मैच के लिए ब्रिस्टल से टांटन जा रही है। इस वीडियो में सबसे पहले सभी महिला खिलाड़ियों ने टीम जर्सी पर अपने-अपने ऑटोग्राफ दिए और फिर एक बल्ले पर ऑटोग्राफ दिए। उन्होंने यह बल्ला होटल के मैनेजर को गिफ्ट के रूप में दिया। उसके बाद सभी खिलाड़ियों ने बस की तरफ रुख किया। टीम की बल्लेबाज पूनम राउत ने वीडियो में बताया और कहा कि हम अभी टांटन में आये हैं, अगला मैच खेलने के लिए।

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया ने एकमात्र टेस्ट मैच में हिस्सा लिया, जिसे वो शानदार बल्लेबाजी के दम पर ड्रॉ कराने में सफल रही। लेकिन एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत भारतीय महिला टीम के लिए अच्छी नहीं रही। पहले मैच में धीमी बल्लेबाजी के कारण टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी। कप्तान मिताली राज ने बेहतरीन पारी खेली लेकिन मेजबान इंग्लैंड के सामने टीम इंडिया 202 रनों का लक्ष्य ही रख पाई, जिसे इंग्लैंड टीम ने आसानी के साथ दो विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। भारत और इंग्लैंड के बीच 30 जून को सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जायेगा और टीम इंडिया की महिला खिलाड़ी बेहतरीन खेल दिखाकर सीरीज में वापसी करना चाहेंगी।

यह भी पढ़ें - 'मैं अभी भी खेल सकता हूँ लेकिन फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाऊंगा' दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा बयान

Quick Links