श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने उम्मीद जताई है कि आगामी होने वाले टी20 विश्व कप में राष्ट्रीय टीम का हिस्सा होंगे। श्रीलंका क्रिकेट के इतिहास में मलिंगा का नाम बड़े आदर के साथ लिया जायेगा। क्योंकि उनके नेतृत्व में श्रीलंका टीम ने साल 2014 का टी20 विश्व कप अपने नाम किया था और अब उनकी कामना है कि इस साल होने वाले विश्व कप में एक बार फिर श्रीलंकाई टीम का हिस्सा बने। मार्च 2020 से लसिथ मलिंगा ने एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान टी20 विश्व कप में खेलने की बात रखी है।
यह भी पढ़ें - श्रीलंका के तीन खिलाड़ियों को मिली बड़ी सज़ा, इंग्लैंड से वापस भेजा जाएगा
रसेल आर्नोल्ड के यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में लसिथ मलिंगा ने कहा कि बात केवल टी20 वर्ल्ड कप की नहीं है। मैं अभी भी 24 गेंदों का स्पेल डाल सकता हूँ। हालांकि मैं दो किलोमीटर की दौड़ पूरी नहीं कर सकता। इसलिए मैं घर पर बैठा हुआ हूँ। मैं लगातार दो घंटे तक गेंदबाजी कर सकता हूँ। उसमें मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मैं लगतार 24 गेंद ही नहीं बल्कि 200 गेंद भी डाल सकता हूँ लेकिन दो किलोमीटर के फिटनेस टेस्ट के कारण मैं घर पर हूँ। क्योंकि मुझे पता है कि मैं वो पूरा नहीं कर सकता। मैंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 4 गेंदों पर 4 विकेट ली थी और उस समय भी मैं 35 वर्ष का था।
यह भी पढ़ें - श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सख्त किये बायो बबल के नियम, खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ी
श्रीलंका क्रिकेट टीम इस समय बड़ी मुश्किलों से गुजर रही है। टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी बायो बबल को तोड़ने के कारण बाहर हो गए है, तो कई खिलाड़ी चोट के कारण बाहर है। आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर टी20 विश्व कप को यूएई और ओमान में शिफ्ट कराने का फैसला लिया है। श्रीलंका टीम सबसे पहले पहला राउंड खेलेगी, जिसमें उसकी भिड़ंत 3 अन्य टीमों से होगी। पहला राउंड क्लियर होने के बाद श्रीलंका सुपर 12 में अपने मुकाबले खेलेगी। ऐसे में लसिथ मलिंगा जैसे दिग्गज खिलाड़ी का टीम में होना जरुरी है।