श्रीलंका के तीन खिलाड़ियों को मिली बड़ी सज़ा, इंग्लैंड से वापस भेजा जाएगा

Rahul
England v Sri Lanka - T20 International Series
England v Sri Lanka - T20 International Series

इंग्लैंड (England Cricket Team) दौरे पर मौजूद श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के लिए इस समय कुछ सही नहीं चल रहा है। टी20 सीरीज में 3-0 से हार मिलने के बाद उनके सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नान्डो (Avishka Fernando) चोट के चलते बाहर हो गए और अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने तीन खिलाड़ियों को बायो बबल का उल्लंघन (Bio-Bubble Breach) करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है और उन्हें तत्काल अपने देश रवाना होने के लिए कहा है। इन खिलाड़ियों में कुसल मेंडिस (Kusal Mendis), निरोशन डिकवेला (Niroshan Dickwella) और दनुष्का गुणाथिलका (Danushka Gunathilaka) का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें - श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, ODI सीरीज से सलामी बल्लेबाज हुआ बाहर

दरअसल, यह मामला सामने जब आया तब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे एक वीडियो में श्रीलंकाई टीम के ये तीनों खिलाड़ी रात के वक्त अपने होटल से बाहर घूमते दिख रहे थे। जिसके बाद बायो-बबल के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। इस मामले में श्रीलंकाई बोर्ड ने जांच शुरू कर दी थी और अब बड़ा फैसला लेते हुए इन तीनों खिलाड़ियों को सस्पेंड किया। श्रीलंका के तीनों बल्लेबाज का एक वीडियो बीती रात से ट्विटर पर काफी देखा और शेयर किया जा रहा है। ट्विटर पर किसी श्रीलंकाई फैन द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में बताया गया है कि तीसरे टी20 में टीम की हार के बाद ये खिलाड़ी डरहम की सड़कों पर घूमते हुए दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें - टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ की पहली तस्वीर आई सामने, BCCI ने फैन्स से पूछा अहम सवाल

इस वायरल वीडियो में श्रीलंका के दो स्टार खिलाड़ी निरोशन डिकवेला और कुसल मेंडिस 27 जून (रविवार) की देर रात को छिपकर सिगरेट पीते हुए भी नजर आ रहे हैं। डरहम में जब ये दोनों खिलाड़ी बायो बबल की धज्जियां उड़ाकर ये शर्मनाक हरकत कर रहे थे, तो एक फैन ने उनका ये वीडियो कैप्चर कर लिया। इंग्लैंड के खिलाफ मिली लगातार हार के बाद इस शर्मनाक हरकत ने फैंस का गुस्सा और बढ़ा दिया है और श्रीलंकाई टीम को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।

Quick Links