वनडे रिटायरमेंट वापस लेने के बाद बेन स्टोक्स का मजेदार रिएक्शन आया सामने, ट्वीट हो रहा है वायरल 

बेन स्टोक्स की वनडे क्रिकेट में हुई वापसी
बेन स्टोक्स की वनडे क्रिकेट में हुई वापसी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के फैंस को पिछले कई दिनों से जिस खुशखबरी का इंतजार था, वो आखिरकार बुधवार को उन्हें मिली। टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने वनडे रिटायरमेंट को वापस ले लिया है। स्टोक्स ने भारत में खेले जाने वाले आगामी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टाइटल को डिफेंड करने के लिए यह फैसला लिया है। वहीं, वनडे फॉर्मेट में वापसी करने के बाद स्टोक्स का पहला रिएक्शन सामने आया है।

Ad

बता दें कि पिछला वनडे वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड की सरजमीं पर खेला गया था जिसे इंग्लिश टीम ने जीता था और उसमें ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अहम भूमिका अदा की थी। स्टोक्स ने 2022 में वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था जिसके पीछे की वजह उन्होंने यह बताई थी कि उनके लिए तीनों प्रारूपों में खेलते हुए, अपना बेस्ट दे पाना मुश्किल हो रहा है।

इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले स्टोक्स को वनडे रिटायरमेंट वापस लेने के लिए मना लिया है। वह न्यूजीलैंड के विरुद्ध होने वाली आगामी वनडे सीरीज से फिर से इस फॉर्मेट में खेलना शुरू करेंगे। इस दौरान स्टोक्स का भी पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा,

LOL
Ad

गौरतलब है कि स्टोक्स ने एशेज सीरीज के आखिरी तीन मैचों में एक भी ओवर नहीं डाला था। इससे इस बात के कयास लग रहे हैं कि स्टोक्स वर्ल्ड कप में बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज ही खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड का इंग्लैंड दौरा 30 अगस्त से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच पहले चार टी20 मैचों की सीरीज का आयोजन होगा। इसके बाद कीवी टीम और इंग्लिश टीम के बीच इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। स्टोक्स के साथ बाकी टीम भी इस सीरीज के जरिये वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारी शुरू करेगी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड:

जोस बटलर (कप्तान) मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टोपली, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications