क्या एंड्रू फ्लिंटॉफ बनेंगे इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम के नए कोच? बेन स्टोक्स ने दी अपनी राय 

England v New Zealand - 3rd Metro Bank ODI
England v New Zealand - 3rd Metro Bank ODI

इंग्लैंड (England Cricket Team) के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) को हाल ही में इंग्लिश टीम के ड्रेसिंग रूप में देखा गया। न्यूज़ीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई सीरीज के दौरान फ्लिंटॉफ ने इंग्लिश खिलाड़ियों को काफी सलाह और सुझाव दिए थे। इंग्लैंड के मौजूदा खिलाड़ियों को भी पूर्व ऑलराउंडर के सुझाव पसंद आये।

बेन स्टोक्स ने एंड्रू फ्लिंटॉफ के बारे में क्या कहा

टेस्ट फॉर्मेट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स भी उनके काम से खुश दिखे। स्टोक्स ने टेलीग्राफ से बात करते हुए फ्लिंटॉफ को लेकर कहा,

"फ्रेडी (एंड्रू फ्लिंटॉफ) के क्रिकेट करियर के बाद उनका व्यक्तित्व टीवी के लिए एकदम सटीक था, लेकिन फिर आपने उन्हें वापसी करते हुए देखा, और आप उन्हें टीम के पूर्णकालिक कोच के रूप में भी देख सकते हैं। उन्हें इसका (कोचिंग) हर मिनट काफी पसंद आया। फ्लिंटॉफ यह सबकुछ देखकर काफी हैरान थे। उन्होंने हर एक दिन जो हमारे साथ बिताया, उसमें उनका आत्मविश्वास बढ़ता चला गया।"

बहरहाल, फ्लिंटॉफ ने न्यूज़ीलैंड सीरीज के दौरान इंग्लैंड की टीम को सलाह दी, जो कि उनके लिए कारगर साबित हुई। इंग्लैंड ने 4 मैचों की वनडे सीरीज में पहला मैच हारने के बाद अगले तीनों मैच जीतकर 3-1 से सीरीज जीत ली। इसका मतलब साफ है कि एंड्रू फ्लिंटॉफ का क्रिकेंटिंग ज्ञान इंग्लिश खिलाड़ियों को पसंंद भी आ रहा है और फायदेमंद भी साबित हो रहा है।

इसी के साथ बेन स्टोक्स जैसे इंग्लैंड के सबसे मुख्य खिलाड़ियों में से एक के द्वारा उन्हें पूर्णकालिक कोच नियुक्त करने की सिफारिश करना इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में या शायद भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में भी फ्लिंटॉफ इंग्लैंड टीम के साथ खास भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं।

वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड का सफर पहले मैच से शुरू हो जाएगा। 5 अक्टूबर को टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच ही अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Quick Links