Ashes 2023 : इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का बड़ा बयान, कहा- नतीजों की चिंता नहीं

Australia v England - 5th Test: Day 1
प्रक्रिया का पालन करेंगे तो सही नतीजा खुद मिलेगा - बेन स्टोक्स

आगामी ऐशेज (Ashes 2023) सीरीज को लेकर इंग्लैंड (England Cricket Team) के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने बड़ा बयान दिया है। स्टोक्स ने कहा है कि आस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) से होने वाले मुकाबले की तैयारियों में मैच का परिणाम उनकी प्राथमिकता की लिस्ट में सबसे आखिरी में आएगा।

Ad

पिछले एशेज के बाद, इंग्लैंड ने अपने मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान स्टोक्स के नेतृत्व में नई ऊर्जा प्राप्त की है। उनके बैजबॉल मंत्र ने क्रिकेट जगत में धमाल मचा रखा है, और यही कारण है कि नए नेतृत्व के तहत इंग्लैंड ने अपनी पिछली 13 टेस्ट मैचों में 11 जीत हासिल की है और हमेशा हर मुकाबले को जीतने की कोशिश कर रहे है।

प्रक्रिया का पालन करेंगे तो सही नतीजा खुद मिलेगा- बेन स्टोक्स

बीबीसी स्पोर्ट के साथ बातचीत करते हुए, स्टोक्स ने कहा कि परिणाम वह हमेशा अपनी सूची के अंतिम में रखते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि यदि टीम अपनी प्रक्रिया का पालन कर सके और सही माइंडसेट रखे, तो यह अधिक महत्वपूर्ण होगा। स्टोक्स ने कहा,

एशेज की शुरुआत से पहले हम नॉर्मल गेट टूगेदर करेंगे, आमतौर पर जो एक कप्तान कहता है, वो कहा जाएगा। मैं हमेशा एक सूची पर भरोसा करता हूं और सूची के सबसे नीचे नतीजा होता है। क्योंकि अगर हम सब कुछ करते हैं और नतीजा शब्द के ऊपर सब कुछ पालन करते हैं, तो नतीजा खुद ही सामर्थ्य में होगा।

स्टोक्स ने आगे कहा कि नतीजे के पीछे ना भागते हुए अगर वो अपनी प्रकिया पर सही से चलेंगे और अपनी क्षमता के आस–पास भी खेले तो, नतीजा जीत ही होगी। स्टोक्स ने कहा,

नतीजों के पीछे इतना जोर नहीं देना वास्तव में चीजों को सरल और खिलाड़ियों के रूप में हमें वापस लाने का और जिस तरीके से हम खेलना चाहते है, उस रूप में लाने का बढ़िया तरीका है। अगर हम अपने दिन पर अपनी क्षमता के आस–पास भी खेले तो, नतीजा जीत ही होगी। अगर हम अच्छा नहीं खेलते हैं, और अगर हम उन प्रक्रियाओं पर अडिग नहीं रहते हैं जो हमारे लिए काम करती है, तो हमें हार मिलेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications