Sunriseres Hyderabad vs Lucknow Super Giants Weather Report: आईपीएल के 17वें सीजन का लीग चरण अब अपने समापन की ओर बढ़ रहा है और फैंस प्लेऑफ के मुकाबलों के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। टूर्नामेंट के 57वें मुकाबले में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी। हालाँकि, इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने निकल आ रही है।
बारिश कर सकती SRH vs LSG मुकाबले का मजा किरकिरा
दरअसल, दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा। 8 तारीख को दोपहर 3 बजे तक मौसम खुले रहने की संभावना है, लेकिन 3 से 5 बजे के बीच 100 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। इसके बाद भी 9 बजे रात तक घने बादल घिरे रहेंगे, जिससे इस मुकाबले में खलल पड़ने की पूरी उम्मीद है। अगर बारिश की वजह से यह मुकाबला रद्द होता है, तो दोनों टीमों को 1-1 अंक से ही संतोष करना पड़ेगा। इससे हैदराबाद और लखनऊ की प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की उम्मीदों को झटका जरूर लगेगा।
दोनों टीमों के फैंस यही उम्मीद करेंगे कि मैच में बारिश विलेन ना बने और उन्हें इसका लुत्फ़ उठाने का पूरा मौका मिले।
बारिश से मैच रद्द होने पर इन 4 टीमों को मिलेगी राहत
भले ही टूर्नामेंट में अब तक 55 मुकाबले खेले जा चुके हैं, लेकिन सभी टीमें प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में बरकरार हैं। टूर्नामेंट का 57वां मुकाबला रद्द होने से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स को थोड़ी राहत मिलेगी। इससे इन टीमों को प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी पेश करने के लिए थोड़ी मदद मिलेगी। हालाँकि, इन चारों टीमों में से दिल्ली कैपिटल्स के ही 10 पॉइंट्स हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के प्रदर्शन पर एक नजर
आईपीएल के 17वें सीजन में पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक खेले 11 में से 6 मैचों में जीत हासिल की और अंक तालिका में चौथे पायदान पर काबिज है। दूसरी तरफ, केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ की टीम ने 11 में से 6 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है। वे पॉइंट्स टेबल पर पांचवें नंबर पर हैं।