भारत के घरेलू द्विपक्षीय मैचों के लिए मीडिया अधिकार हासिल करने के इच्छुक ब्रॉडकास्टर्स यानी प्रसारकों को यह जानकारी काफी खुशी होगी कि, आगामी प्रसारण चक्र में भारत को घरेलू मैदान पर लगभग आधे मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ खेलने हैं। इस चक्र में कुल 88 मैच खेले जाएंगे, जिनमें से 39 मैच इन दो टीमों के खिलाफ होंगे। यह कुल मैचों का करीब 45% है।
टेंडर आमंत्रण दस्तावेज में दिए गए विवरण के अनुसार 2023 से 2028 के बीच में चलने वाले इस प्रसारण चक्र की शुरुआत सितंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों के साथ होगी। उसके बाद अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप का आयोजन होगा और फिर ऑस्ट्रेलिया के साथ ही 5 टी-20 मैचों की एक सीरीज खेली जाएगी।
इस बार मीडिया राइट्स पाने वाले की होगी चांदी
जनवरी-मार्च 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे और उसके ठीक एक साल बाद इंग्लैंड की टीम व्हाइट बॉल सीरीज के लिए फिर से भारत आएगी। जनवरी-फरवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे, और 5 टी-20 मैच खेले जाएंगे।
इसके अलावा जनवरी-मार्च 2027 में ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 टेस्ट मैच खेलने भारत आएगी। उसके बाद उसी साल के अंत यानी नवंबर-दिसंबर 2027 में ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे और 5 टी-20 मैच भी खेले जाएंगे। जनवरी-मार्च 2028 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों के बाद यह प्रसारण चक्र खत्म हो जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अलावा इस चक्र में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, और श्रीलंका की टीम भी भारत मैच खेलने आएगी। मीडिया राइट्स की बोली प्रक्रिया में शामिल एक ब्रॉडकास्टर ने बताया कि,
"ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ ज्यादातर मैच होना एक सकारात्मक पहलू है, और पूरे चक्र में उनका वितरण अच्छी तरह से प्रबंधित किया गया है। हालांकि, इस साल होने वाले विश्व कप के पहले और बाद में होने वाले 8 ऑस्ट्रेलियाई मैचों से कमाई करना चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है, क्योंकि कॉरपोरेट आमतौर पर विश्व कप के लिए धन आवंटित करते हैं या हो सकता है कि उनका बजट पहले ही खत्म हो चुका हो। यह इस पूरे चक्र का एक मुश्किल हिस्सा है।"
प्रसारण चक्र के घरेलू मैच - सितंबर 2023 से मार्च 2028 तक
सितंबर 2023: 3 वनडे बनाम ऑस्ट्रेलिया
नवंबर 2023: 5 टी-20 बनाम ऑस्ट्रेलिया
जनवरी 2024: 3 टी-20 मैच बनाम अफगानिस्तान
जनवरी-मार्च 2024: 5 टेस्ट बनाम इंग्लैंड
सितंबर-अक्टूबर 2024: 2 टेस्ट, 3 टी-20 बनाम बांग्लादेश
अक्टूबर-नवंबर 2024: 3 टेस्ट बनाम न्यूजीलैंड
जनवरी-फरवरी 2025: 3 वनडे, 5 टी-20 बनाम इंग्लैंड
अक्टूबर 2025: 2 टेस्ट बनाम वेस्टइंडीज
नवंबर-दिसंबर 2025: 2 टेस्ट, 3 वनडे, 5 टी-20 बनाम साउथ अफ्रीका
जनवरी 2026: 3 वनडे, 5 टी-20 बनाम न्यूजीलैंड
जून 2026: 1 टेस्ट, 3 वनडे बनाम अफगानिस्तान
सितंबर-अक्टूबर 2026: 3 वनडे, 5 टी-20 बनाम वेस्टइंडीज
दिसंबर 2026: 3 वनडे, 3 टी-20 बनाम श्रीलंका
जनवरी-मार्च 2027: 5 टेस्ट बनाम ऑस्ट्रेलिया
नवंबर-दिसंबर 2027: 3 वनडे, 5 टी-20 बनाम ऑस्ट्रेलिया
जनवरी-मार्च 2028: 5 टेस्ट बनाम इंग्लैंड