ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपना सबकुछ झोंकेगी क्योंकि कप्तान और पूरी टीम टेस्ट क्रिकेट का बहुत सम्मान करते हैं। ली ने ध्यान दिलाया कि विराट कोहली बड़े मौके पर रन बनाना जानते हैं और वो ऐसा करके टीम में जान फूकेंगे।
ध्यान हो कि विराट कोहली ने नवंबर 2019 से अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं जमाया है और अब वह डब्लयूटीसी फाइनल में इस सूखे को समाप्त करना चाहेंगे। ब्रेट ली ने आईसीसी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'दोनों कप्तान विराट कोहली और केन विलियमसन अंत में ट्रॉफी जीतना चाहेंगे। भारतीय कप्तान कोहली शानदार खिलाड़ी हैं। वह टीम पर प्रभाव छोड़ते हैं, विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं।'
ली ने आगे कहा, 'हम जानते हैं कि विराट कोहली, उनकी टीम और उनके देश के लिए टेस्ट क्रिकेट कितना महत्वपूर्ण है। इसका उन पर भार होगा और इसमें उनका प्रदर्शन निखरेगा। हम जानते हैं कि कोहली बड़े मौके पर शानदार प्रदर्शन करते हैं।'
कोहली भारत को विजेता बनाने को बेताब: ली
ब्रेट ली का मानना है कि उद्घाटन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को जीतना विराट कोहली का लक्ष्य है। ली के मुताबिक कोहली चाहते हैं कि भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहला खिताब जीतकर इतिहास रचे।
उन्होंने कहा, 'और जैसा कि आपने बताया, वह अपनी टीम को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहला विजेता बनते हुए देखना चाहता है। यह उसके लिए बहुत मायने रखता है। मेरे ख्याल से इसी विषय पर बातचीत होगी।'
ब्रेट ली ने आगे कहा, 'जब सबकुछ कहा जा चुका है। एक बार तैयारी हो गई। जब न्यूजीलैंड साउथैम्प्टन पहुंचेगी तब भारतीय खिलाड़ियों का पृथकवास पूरा हो चुका होगा। हम सभी को इस मुकाबले का आनंद उठाना चाहिए और डब्ल्यूटीसी का पहला चैंपिन बनते देखना चाहते हैं।'
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथैम्प्टन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल शुरू होगा।