वेस्टइंडीज और पाकिस्तान (WI vs PAK) के बीच हाल ही में टी20 इंटरनेशनल सीरीज संपन्न हुई। यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में गए और विरोधी खिलाड़ियों से कुछ बातचीत की।
पाकिस्तान क्रिकेट ने एक वीडियो रिलीज किया, जिसमें दिखा कि पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में क्रिस गेल ने खिलाड़ियों के साथ मस्ती-मजाक किया। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के कुछ अन्य खिलाड़ी भी खेल के बारे में बातचीत करते हुए नजर आए।
बाबर आजम और निकोलस पूरन भी गेम के बारे में बातचीत करते हुए नजर आए जबकि पाकिस्तान के कप्तान तो वेस्टइंडीज की जर्सी पहने हुए भी दिखे। यह ड्वेन ब्रावो का घरेलू जमीन पर आखिरी मैच रहा, क्योंकि टी20 के दिग्गज खिलाड़ी ने इस बारे में पहले ही घोषणा कर दी थी।
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच चार टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के तीन मैच बारिश में धुल गए। इसका मतलब यह रहा कि पाकिस्तान ने दूसरे मैच में जीत दर्ज की थी, तो सीरीज 1-0 से अपने नाम की।
बता दें कि पाकिस्तान ने सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 157 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 150 रन की बना सकी थी। पाकिस्तान को 7 रन से जीत दिलाने में मोहम्मद हफीज ने अहम भूमिका निभाई थी।
अब टेस्ट सीरीज में होगी पाकिस्तान-वेस्टइंडीज की भिड़ंत
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान टी20 प्रारूप की ऐसी टीमें हैं, जिनके बारे में कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता। यही वजह थी कि दोनों टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता थी। हालांकि, बारिश के कारण सीरीज का मजा किरकिरा हो गया। अब दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
आखिरी बार दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 2017 में खेली गई थी। पाकिस्तान के कोच मिस्बाह उल हक और यूनिस खान को यादगार विदाई मिली थी। दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर थीं। तब फैंस ने शेनन गेब्रियल का ब्रेन फेड मोमेंट देखा था। यासिर शाह की ऑफ साइड पर जाती गेंद पर गेब्रियल के बल्ले का मोटा हिस्सा लगा, जिसने पाकिस्तान को यादगार जीत दिलाई।