भारत (Indian Cricket Team) और श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के बीच हुए एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मैच में मेहमान टीम ने विजय प्राप्त करते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दीपक चाहर (Deepak Chahar) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने आठवें विकेट के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 84 रनों की साझेदारी की और टीम इंडिया को रोमांचक जीत दिलाई।श्रीलंकाई गेंदबाजों ने मैच में शुरुआत से ही अपनी पकड़ बनाई लेकिन अंत में बाजी उनके हाथ से निकल गई। मैच हारता देख टीम के कप्तान दसुन शनाका (Dasun Shanaka) मैदान पर, तो कोच मिकी आर्थर (Mickey Arthur) ड्रेसिंग रूम में हताश नजर आये। दीपक चाहर ने जब चौका लगाकर मैच खत्म किया, तो उसके बाद श्रीलंका के कोच मिकी आर्थर मैदान पर कप्तान दसुन शनाका से बहस करते हुए दिखे।Debate Between #DasunShanaka And #MickyArthur #INDvSL #indiavssrilanka2021 pic.twitter.com/NN03fr6TPY— Telugu Buzz (@BuzzTelugu) July 21, 2021श्रीलंका के कप्तान और कोच के बीच मैदान पर चली इस लम्बी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। क्रिकेट प्रेमियों ने इस वीडियो को लेकर अपने विचार रखें है, तो श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर रसेल अर्नोल्ड ने ट्वीट करते हुए इस बहस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रसेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कोच और कप्तान के बीच मैच से संबंधित बातचीत मैदान पर नहीं होनी चाहिए। जबकि ये सब ड्रेसिंग रूम में होना चाहिए था। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को बहुत से लोगों ने देखा है और कप्तान और कोच के बीच चल रही बहस की आलोचना भी की है।That conversation between Coach and captain should not have happened on the field but in the dressing room 🤔— Russel Arnold (@RusselArnold69) July 20, 2021भारतीय टीम जब लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तो श्रीलंका के कोच के चेहरे पर चिंता बढ़ती जा रही थी। कैमरे में उनकी हर एक हरकत को कैद किया जा रहा था। मिकी आर्थर शुरुआत में तो काफी खुश नजर आ रहे थे लेकिन जैसे मैच हाथ से फिसलने लगा, तो वह ड्रेसिंग रूम के इर्द-गिर्द चक्कर लगाने लगे और बुरी तरह से आग बबूला होने लगे। उसके बाद मैदान पर उन्होंने कप्तान दसुन शनाका पर अपना गुस्सा जाहिर किया। भारत और श्रीलंका के बीच अब 23 जुलाई को वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेला जायेगा, जिसे जीतकर मेजबान टीम अपनी साख बचाना चाहेगी।