डेविड वॉर्नर (David Warner) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) को लेकर प्रतिक्रियाओं का सिलसिला रुकने का नाम ले रहा है। इन दोनों खिलाड़ियों के विवाद ने क्रिकेट जगत में तूफान ला दिया है। आस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भी इस झगड़े के निपटारे के लिए मध्यस्थता की इच्छा जता चुके हैं तो अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के सीईओ निक हॉकले (Nick Hockley) इन दिग्गजों के बीच चल रहे विवाद पर अपनी बात रखने के लिए आगे आए हैं। उनका मानना है कि हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है।
पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सीरीज के बाद डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लेंगे। जिस पर जॉनसन का कहना है कि 2018 बॉल टेंपरिंग मामले में शामिल डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट से हीरो की तरह विदाई के लायक नहीं है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने कहा है कि
काफी कुछ कहा जा चुका है और हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है। मुझे लगता है कि इस साल और पिछले दो वर्षों में ऑस्ट्रेलिया टीम सभी प्रारूपों में शानदार जज्बे के साथ खेल रही है। भारत को भारत के अंदर हराने वाला फाइनल मैच सभी जीतों में से यकीनन सबसे बड़ी जीत है। मुझे पता है कि यह टीम वास्तव में पिच पर बात करती है।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आगामी टेस्ट सीरीज पर हॉकले का मानना है, पर्थ में दोनों टीमों के प्रशंसकों के बीच काफी उत्साह दिखेगा और आस्ट्रेलिया में रह रहे पाकिस्तान के प्रशंसक पर्थ मेलबर्न और सिडनी आयेंगे।
डेविड वॉर्नर और जॉनसन के बीच का विवाद कितना गहरा है
जॉनसन का कहना है कि कुछ महीने पहले वॉर्नर की तरफ से एक ऐसा व्यक्तिगत मैसेज आया था जिसे मैं किसी मंच पर साझा भी नहीं कर सकता हूं। वह बहुत बुरा मैसेज था। इन दोनों खिलाडियों के विवाद को लेकर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व खिलाड़ी रिकी पोंटिंग कह चुके हैं कि इन दोनों का विवाद 8 महीने पुराना है जो एशेज के चयन के समय शुरू हुआ था।