क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के प्रमुख कार्यकारी निक हॉकली (Nick Hockley) ने कहा कि दुनियाभर में टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए पुरुष एशेज सीरीज (Ashes Series) अहम भूमिका निभा सकती है। इस बार की एशेज सीरीज इस बात को ध्यान में रखते हुए खेली जा रही है कि लंबे प्रारूप का भविष्य क्या होगा। स्टीव स्मिथ (Steve Smith) भी पहले टेस्ट क्रिकेट के भविष्य पर चिंता व्यक्त कर चुके हैं।
टेस्ट क्रिकेट के भविष्य पर चिंता इसलिए बढ़ी है क्योंकि टी20 लीग का उदय हुआ है। आईपीएल के मालिकों ने कई देशों में टीमें खरीद ली हैं और ऐसे में खिलाड़ियों के वार्षिक करार पर असर पड़ रहा है। पिछले महीने जब राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बादले ने सलाह दी कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को टी20 लीग के ईर्द-गिर्द छोटी विंडो में फिट करना चाहिए तो फिर चिंता ज्यादा बढ़ गई थी।
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत को छोड़ दे तो अन्य देशों के लिए चिंता की बात यह है कि वो अपने खिलाड़ियों को टी20 लीग खेलने से मुश्किल से रोक सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि खिलाड़ियों को देश का प्रतिनिधित्व करने के बजाय टी20 क्रिकेट में ज्यादा पैसा मिलता है।
पता हो कि दक्षिण अफ्रीका को अगले 16 महीने में केवल 4 टेस्ट खेलना है। कई देश 2023 से 2027 के बीच बहुत कम टेस्ट मैच खेलेंगे जबकि 2017 से 2021 के बीच उन्होंने ज्यादा टेस्ट खेले। इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए बाजबॉल स्टाइल लेकर आई है। इस स्टाइल ने भी सभी देशों का ध्यान आकर्षित किया है।
निक हॉकली इस बात पर ठोस दावा करते हैं कि एजबेस्टन टेस्ट से दिख गया कि इस खेल का प्रभाव दो देशों से ज्यादा पर पड़ेगा। हॉकली ने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि खिलाड़ियों और प्रशासकों को समझ आए कि टेस्ट क्रिकेट की असली क्रिकेट है। इस प्रारूप में लीजेंड्स बनते हैं। यहां किसी की इज्जत और करियर खत्म भी होते हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'हमने पैसों के मामले में देखा कि एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में रिकॉर्ड दर्शक आए। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों जगह हमने टेस्ट में बड़ी मात्रा में दर्शकों को आते देखा। लोग लंबे समय तक एजबेस्टन टेस्ट की बात करेंगे। यह सभी देशों में टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छी बात है। सच्चाई यह है कि टी20 क्रिकेट विभिन्न देशों में बढ़ गया है। पैसों और प्रतिस्पर्धा दोनों के मामले में। हमें दबाव और मांग का पता है। हमें सुनिश्चित करना होगा कि टेस्ट क्रिकेट का अच्छी तरह ध्यान रखें। '