Ambati Rayudu Reaction After CSK Loss: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फैंस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, शनिवार को लीग के 68वें मुकाबले में चेन्नई की टीम आरसीबी से 27 रनों से हारकर आईपीएल से बाहर हो गई। चेन्नई के बाहर होने के बाद फैंस काफी निराश नजर आए। किसी को भी यह उम्मीद नहीं थी कि सीएसके आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी। सीएसके के हार के बाद टीम के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू भी काफी हताश नजर आए। उनके रिएक्शन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अंबाती रायडू को नहीं हुआ सीएसके का बाहर होने का यकीन
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज अंबाती रायडू कमेंट्री टीम का हिस्सा बने हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि जैसे ही सीएसके के बल्लेबाज रविंद्र जडेजा अंतिम दो गेंदों पर रन नहीं बना पाते हैं वैसे ही रायडू काफी निराश हो जाते हैं। रायडू इतने निराश होते हैं कि वह दोनों हाथों से अपने मुंह ढक लेते हैं और चौंकते हुए नजर आते हैं। उनका एक्सप्रेशन देख यह साफ तौर पर समझा जा सकता है कि उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल 2024 से बाहर होने का यकीन नहीं हुआ।
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स मैच के अंत तक प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बनी हुई थी। सीएसके को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बेंगलुरु द्वारा दिए गए 219 रनों के लक्ष्य में 201 रन बनाने थे। सीएसके के चेज के दौरान अंतिम दो गेंदों पर 201 रनों तक पहुंचने के लिए 10 रन बनाने थे। हालांकि स्ट्राइक पर मौजूद दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ऐसा नहीं कर सके और अंतिम दो गेंदों पर एक भी रन नहीं बना पाए। सीएसके ने 20 ओवर में 191 रन बनाए।
आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में जीत के हीरो यश दयाल बने। उन्होंने आखिरी ओवर में अपनी गेंदबाजी में कमाल का नियंत्रण दिखाया। पहली गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने यश दयाल की गेंद पर लंबा छक्का लगाया था। हालांकि इसके बाद भी दयाल परेशान नहीं हुए और अगली गेंद पर धोनी को आउट कर दिया। धोनी के विकेट के बाद यश दयाल ने अंतिम चार गेंद पर सिर्फ 1 रन खर्च किया और आरसीबी को जीत दिलाई।