CWC 2023 : 'बाबर और इफ्तिखार का विकेट हमारे लिए बड़ा था', कप्तान कमिंस ने मैच का टर्निंग पॉइंट बताते हुए दी बड़ी प्रतिक्रिया

India Cricket WCup
पैट कमिंस ने पाकिस्तान के खिलाफ दो अहम विकेट झटके

बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी मैदान पर आज वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। 650 से ज्यादा रन इस मुकाबले में दोनों टीमों के द्वारा बनाये गए लेकिन जीत का स्वाद ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team) ने चखा। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 367 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) 305 रनों पर ढेर हो गई और मुकाबला 62 रनों से गंवा दिया। पाकिस्तान के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अहम बयान दिया और मैच का टर्निंग पॉइंट बताया।

मैच खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस ने कहा कि, 'एक अच्छी जीत रही, इस मैदान पर खेलना काफी कठिन रहता है लेकिन एक शानदार जीत मिली। सलामी बल्लेबाजों ने जबरदस्त खेल दिखाया। एकदिवसीय क्रिकेट की अहम बात होती है कि लगातार प्रदर्शन करते रहना है, लम्बी बल्लेबाजी करनी होती है जैसा हमारे सलामी बल्लेबाजों ने किया। एडम जाम्पा ने लाजवाब गेंदबाजी की और अपनी काबिलियत दिखाई। बाबर और इफ्तिखार का विकेट हमारे लिए बड़ा था। हमने दो जीत हासिल कर ली है और अगले मुकाबले के लिए हमारे पास थोड़ा समय है। हमने पिछले दो मुकाबलों में अपना बेंचमार्क सेट किया है और इसे आगे जारी रखना चाहेंगे।'

ऑस्ट्रेलिया की जीत में कप्तान पैट कमिंस का भी अहम योगदान रहा। उन्होंने सौद शकील और शाहीन शाह अफरीदी के रूप में दो अहम विकेट अपने नाम किये। सौद शकील और मोहम्मद रिजवान के बीच पनप रही 57 रनों की साझेदारी को तोड़ ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापसी करवाई जहाँ से टीम ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और पाकिस्तान के आखिरी 7 विकेट 73 रनों पर झटक लिए। ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ 25 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now