CWC 2023 : बाबर आजम की तूफानी पारी के बावजूद पाकिस्तान को मिली लगातार दूसरी हार, ऑस्ट्रेलिया ने जीता करीबी मुकाबला

Rahul
India Cricket WCup
बाबर आजम ने 59 गेंदों पर 90 रन बनाये

हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आज पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच अभ्यास मुकाबला खेला गया। इस हाईस्कोरिंग मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team) ने 14 रनों से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 351/7 का बड़ा स्कोर पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के सामने खड़ा किया, जिसके जवाब में पाक टीम 337 रनों पर ढेर हो गई और मुकाबले को 14 रनों से गंवा दिया।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े। वॉर्नर ने 33 गेंदों पर 48 रन बनाये तो मार्श ने 31 रनों का योगदान दिया। टॉप ऑर्डर में स्टीव स्मिथ केवल 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो मध्यक्रम में मार्नस लैबुशेन ने 40 और एलेक्स कैरी ने 11 रन बनाये। पारी के अंतिम ओवरों में ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और जोश इंग्लिश ने तूफानी पारी खेली। मैक्सवेल ने 6 छक्कों की मदद से 77 रन, कैमरन ग्रीन ने नाबाद 50 और इंग्लिश ने 48 रनों की जबरदस्त पारियां खेली और टीम का स्कोर 350 के पार पहुँचाया।

352 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने सधी हुई शुरुआत की लेकिन 83 रनों पर टीम ने 4 विकेट गंवा दिए। फखर जमान ने 22, इमाम-उल-हक ने 16, अब्दुल्लाह शफीक ने 12 और शादाब खान ने 9 रन बनाये। इसके बाद 5वें विकेट के लिए इफ्तिखार अहमद और बाबर आजम ने 146 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की। इफ्तिखार अहमद ने 83 रन बनाये जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे, जबकि बाबर आजम 90 रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गए। बाबर आजम ने अपनी इस पारी में 59 गेंदों का सामना किया, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

पाकिस्तान के लिए अंतिम ओवरों में मोहम्मद नवाज ने अर्धशतक जमाया लेकिन पूरी टीम 337 रनों पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को 14 रनों से अपने नाम कर लिया।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment