वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के 14वें मुकाबले में आज ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (AUS vs SL) आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, जिसे कप्तान पथुम निसांका और कुसल परेरा ने सही साबित किया। दोनों ने मिलकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 125 रन जोड़े।
इसके बाद, ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के गेंदबाजों ने वापसी की और 4 विकेट चटकाए। 32.1 ओवरों का खेल होने के बाद, बारिश ने दस्तक दी, जिसकी वजह से खेल को रोकना पड़ा। इस दौरान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने ग्राउंड स्टाफ की मदद करके फैंस का दिल जीत लिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
बता दें कि, श्रीलंका ने 32.1 खेलकर 172/4 रन लिए थे और इसके बाद मैदान पर झमाझम बारिश शुरू हो गई। अंपायरयों ने तुरंत बेल्स नीचे गिराकर खेल रोकने का फैसला किया और ग्राउंड स्टाफ फुर्ती के साथ कवर्स लेकर पिच की ओर दौड़े। वॉर्नर ने भी उनकी मदद करने के लिए कवर्स को पकड़कर उसे पिच तक लाने में स्टाफ की मदद की। फैंस उनके इस स्वीट जेस्चर को काफी पसंद कर रहे हैं।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि कंगारू टीम का टूर्नामेंट में अब तक प्रदर्शन काफी खराब रहा है। अब तक खेले दोनों मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। श्रीलंका के खिलाफ इस मैच को जीतकर वह टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोलना चाहेंगी। वहीं, अगर बात बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज वॉर्नर की करें, तो उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 2 मैचों में 54 रन बनाये हैं।
पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के मैच से पहले कहा कि, 'टूर्नामेंट में अब हर मैच फाइनल की तरह हो गया है। सभी खिलाड़ी पिछली हार के बाद, थोड़े निराश थे लेकिन अब सब अच्छे मूड में हैं और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।'